________________
जीवन कार्यालय अजमेर के स्थाई ग्राहक और पत्र व्यवहार
के नियम (१) स्थाई ग्राहक बनने की प्रवेश-फीस एक रुपया ।। (२) "माला" की पुस्तकें प्रकाशित होने पर १५ दिन पहले मूल्य
आदि का “सूचना-पत्र” भेज देने के बाद ग्राहकों को २५) सैकड़ा
कमीशन काट कर वी० पी० भेजी जाती है। (३) एक रुपया से कम की वी० पी० नहीं भेजी जायगी ।। (४) आर्डर भेजते समय स्पष्ट लिखना चाहिए कि पुस्तकें रेल से या
डाक से किस प्रकार भेजी जॉय । (५) पुस्तक मंगाकर वापस करने पर नुकसान तथा डाक महसूल कुल
खर्च मंगाने वाले से वसल किया जावेगा, अतः ऑडर देने से पूर्व
बहत सोच समझ कर पुस्तके मङ्गानी चाहिये। (६) बैरङ्ग पत्र नहीं लिये जायेंगे और न पत्र के साथ भेजे हुए टिकटों
की कोई जिम्मेदारी कार्यालय पर होगी। (७) ऑर्डर भेजते समय, मुकाम, डाकखाना तथा ज़िला व रेलवे स्टेशन
बहुत साफ, व स्पष्ट लिखना चाहिये। (८) यदि किसी ची० पी० में भूल जान पड़े तो उसे लौटाना नहीं
चाहिये, वी० पी० छुड़ाकर हमें तुरन्त लिखें, भूल ठीक कर देंगे। नोट-हिन्दी की प्रायः सभी प्रसिद्ध २ प्रकाशकों की पुस्तकें उचित मूल्य पर जीवन कार्यालय अजमेर में सदैव मिल सकेंगी।
पत्र व्यवहार का पता
पंडित छोटेलाल यति जीवन कार्यालय ( तारघर के पीछे) अजमेर सप्रेस में छपाई बहुत उमदा, शुद्ध, सस्ती और जल्दी होती है। पुस्तक छपाई के लिए खास प्रबन्ध है । सञ्चालक-जीतमल लूणिया
पता-आदर्श प्रेस, केसरगंज, अजमेर।।