Book Title: Mahavir ya Mahavinash
Author(s): Osho Rajnish
Publisher: Rajnish Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 221
________________ ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिजॉर्ट ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिजॉर्ट (OSHO International Meditation ResortM) का निर्माण इसलिए किया गया ताकि लोग जीने की नई कला का सीधा अनुभव ले सकें-अधिक होशपूर्वक होकर, हास्य और आराम के साथ। यह भारत के मुंबई शहर से सौ मील दक्षिण पूर्व में पुणे के कोरेगांव पार्क में विचरते हुए मोर, बांसों के कुंज, घने वृक्षों तथा जलप्रपातों से परिपूर्ण अट्ठाइस एकड़ आवासीय क्षेत्र में स्थित है। मेडिटेशन रिजॉर्ट सौ से अधिक देशों से हर साल आने वाले हजारों लोगों के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। __ मेडिटेशन रिजॉर्ट में ओशो मल्टीवर्सिटी (OSHO MultiversityTM) कार्यक्रम प्रसिद्ध झेन उद्यान, ओशो तीर्थ पार्क (OSHO Teerth ParkTM) से सटे पिरामिड परिसर में संचालित होते हैं। ये कार्यक्रम व्यक्तिगत रूपांतरण के लिए व लोगों को जीने की एक नई कला सिखाने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं—एक जाग्रत अवस्था जिसे वे दैनिक जीवन में उतार सकते हैं। आत्म-खोज सत्र, सेशन, कोर्स और अन्य ध्यान प्रक्रियाएं पूरे साल चलती हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक खूबसूरत व्यवस्था का प्रावधान है जिसमें झेन प्रक्रिया के साथ खेल और मनोरंजन का अनुभव लिया जा सकता है। मख्य ध्यान सभागार में सुबह छह बजे से रात ग्यारह बजे तक प्रतिदिन सक्रिय व अक्रिय ध्यान विधियां होती हैं, जिसमें रोज संध्या-सभा ध्यान भी शामिल है। रात को मेडिटेशन रिजॉर्ट का बहुसांस्कृतिक जीवन खिल उठता है-मित्रों के संग खुले आकाश के नीचे भोजनस्थल और अक्सर संगीत व नृत्य के साथ। मेडिटेशन रिजॉर्ट की साफ व शुद्ध पीने के पानी की अपनी व्यवस्था है और यहां परोसे गए भोजन में मेडिटेशन रिजॉर्ट के अपने फार्म हाउस में उगाई गई सब्जियों का प्रयोग होता है। मेडिटेशन रिजॉर्ट का ऑनलाइन टूर, साथ ही यात्रा और कार्यक्रमों की जानकारी www.osho.com/resort से प्राप्त की जा सकती है। यह अलग-अलग भाषाओं में विस्तार में दी गई वेबसाइट है, जिसमें हैं-ऑनलाइन ओशो टाइम्स पत्रिका, ऑडियो व वीडियो वेबकास्टिंग, ऑडियो बुक क्लब, ओशो प्रवचनों के संपूर्ण अंग्रेजी व हिंदी अभिलेख और ओशो के वीडियो, ऑडियो व पुस्तकों की संपूर्ण सूची। साथ ही हैं ओशो द्वारा विकसित किए गए सक्रिय ध्यानों की जानकारी जो ज्यादातर वीडियो प्रदर्शन के साथ हैं। ओशो गेस्ट हाउस (OSHO Guesthouse) परिसर में लोगों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध है। मेडिटेशन रिजॉर्ट में सहभागी होने व अधिक विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें : ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिजॉर्ट 17 कोरेगांव पार्क, पुणे-411001, महाराष्ट्र, इंडिया e-mail - resortinfo@osho.net Website - www.OSHO.com 214

Loading...

Page Navigation
1 ... 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228