Book Title: Jinabhashita 2003 09
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ अक्षय जैन को सर्वश्रेष्ठ छात्र का गौरवशाली एवार्ड प्राप्त हुआ सतना। आई.आई.टी. मद्रास से जून 2003 में बी. टेक. की डिग्री प्राप्त करने वाले सतना के होनहार छात्र अक्षय जैन को सर्वश्रेष्ठ छात्र के शंकर दयाल शर्मा एवार्ड से सम्मानित किया गया है। चेन्नई में आयोजित इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के चालीसवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री मुरली मनोहर जोशी ने अक्षय जैन को यह मैडेल, प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार राशि का चैक प्रदान किया। सन् 1999 से 2003 तक के चार वर्ष के इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं के संयुक्त सत्र में शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों केन्द्रीय मंत्री श्री मुरली मनोहर जोशी से डॉ. शंकर दयाल शर्मा एवार्ड प्राप्त करते हुये अक्षय जैन। में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक छात्र को पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर स्थापित यह एवार्ड दिया जाना था। पढ़ाई, तैराकी, पेंटिंग और जर्मनी में तैयार किये शोध पूर्ण प्रोजेक्ट के आधार पर अक्षय का इस हेतु चयन किया गया था । अक्षय की इस उपलब्धि पर राजस्थान के राज्यपाल महामहिम निर्मल चन्द्र जैन सहित अनेक व्यक्तियों ने उसे बधाइयाँ प्रेषित की हैं। सुधीर जैन आचार्य समंतभद्र महाराजश्री की पुण्यतिथि संपन्न श्री पार्श्वनाथ ब्रह्मचर्याश्रम गुरुकुल, एलोरा इस संस्था के संस्थापक, गुरुकुल प्रणेते स्व. समंतभद्र महाराज के निर्वाण दिन के उपलक्ष में 'गुणवंत विद्यार्थी सत्कार समारोह' श्री सुभाषसा केशरसा साहुजी भोजनालय वास्तु में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष गुरुकुल संस्था सदस्य, भूतपूर्व शिक्षाधिकारी श्री प्रभाकरजी गोसी थे। मुख्य अतिथि सर्वश्री पूनमचंदजी गंगवाल कन्नड, श्री संतोष जी टोले लासुर (रवि मसाला उत्पादक), श्री अजित इंगलवारऔरंगाबाद, श्री महावीर जी पाटणी-कन्नड, भंडारदाता तथा भूतपूर्व छात्र श्री सुभाषसा केशरसा साहुजी- जालना तथा सत्कार मूर्ती भूतपूर्व नायब तहसीलदार एन. बी. कासलीवाल थे। कार्यक्रम में करीबन 70000 रु. के पुरस्कार मेहमानों के हाथ से होनहार छात्रों को दिये गये । दातारों में विशेष रूप से प्रायोजक के रूपमें श्री आर. के. मार्बल और विद्यालय के सभी Jain Education International शिक्षकगण का योगदान रहा। इस कार्यक्रम में छात्रों ने सभा के समक्ष तत्वार्थसूत्र, रत्नकरंडक श्रावकाचार आदि ग्रंथों को कंठस्थ सुनाया। कार्यक्रम में करीबन 150 छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के अध्यापक सुकुमारजी नवले ने किया। अंतमें सामूहिक भोज का आयोजन हुआ सभा संचालन श्री पं गुलाबचंद जी बोरालकर ने किया । भगवान महावीर शताब्दी ट्रेन प्रारंभ करने की मांग जबलपुर ! भगवान महावीर स्वामी के 2602 वें जन्म महोत्सव के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन शाकाहार परिषद ने भगवान महावीर शताब्दी ट्रेन प्रारंभ करने की माँग केन्द्र सरकार से की है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद जैन (बरगी वालों) ने बताया कि उक्त माँग से संबंधित ज्ञापन केन्द्रीय रेल मंत्री श्री नितीश भारद्वाज को सौंपा जा चुका है। भारत शासन के 21 सांसदों के समर्थन पत्र भी इस आशय से एकत्रित किये जा चुके हैं। इस ट्रेन की विशेषता बताते हुए श्री जैन ने कहा कि इसमें माँस, मछली व अंडों का विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्धित होगा, यह ट्रेन मुंबई से हावड़ा के बीच चलाई जावेगी। इससे पूर्व श्री जैन के निरंतर प्रयासों से जबलपुर के मेडिकल, ऐल्गिन्एविक्टोरिया अस्पतालों में एक-एक वार्ड को अहिंसा वार्ड घोषित किया जा चुका है। पर्यटन स्थल भेड़ाघाट को अहिंसक शाकाहारी क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, जिससे यहाँ मछली मारने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हिन्दुओं की आस्था स्थली माँ बूढ़ी खेरमाई का मंदिर, जहाँ सैकड़ों वर्षों से पशु बली दी जाती थी, वहाँ पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमित पड़रिया चार समाजसेवियों को 'विद्या रत्न' की उपाधि जबलपुर, 30 अगस्त, सूरत में आयोजित श्री ओमप्रकाश, पुष्पा जैन षष्ठिपूर्ति समारोह में नगर के राजेन्द्र जैन, नरेश जैन गढ़वाल, अजित जैन एवं अरविंद जैन को 'जैन विद्यारल' की उपाधि से सम्मानित किया गया, राष्ट्र स्तरीय इस आयोजन में 108 आचार्य श्री भरत सागर जी महाराज ससंघ एवं देशभर से आये हुए 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के भक्तों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। For Private & Personal Use Only सितम्बर 2003 जिनभाषित 31 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36