Book Title: Jinabhashita 2001 04
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 36
________________ श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान (पंजीयन संख्या 320 दि. 25.8.96) जैन नसियां रोड, सांगानेर- 303902 जयपुर (राज.) प्रवेश-सूचना सांगानेर (जयपुर) आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शुभाशीर्वाद एवं मुनिश्री सुधासागर जी की मंगलप्रेरणा से संचालित श्री दि. जैन श्रमण संस्कृति संस्थान ( आचार्य ज्ञान सागर छात्रावास) सांगानर का पंचम सत्र एक जुलाई 2001 से प्रारंभ होगा। यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त अद्वितीय छात्रावास है जहां छात्रों की आवास, भोजन व पुस्तकादि की निःशुल्क व्यवस्था रहती है। इसमें सम्पूर्ण भारत से प्रवेश के लिए अधिक छात्र इच्छुक होने से विभिन्न प्रदेशों के लिए स्थान निधारित हैं। अतः स्थान सीमित हैं / धार्मिक अध्ययन सहित कुल पाँच वर्ष के पाठ्यक्रम में दो वर्षीय उपाध्याय (जो सीनियर हायर सेकेण्डरी के समकक्ष है ) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से एवं त्रिवर्षीय शामा स्नातक परीक्षा जो कि (बी.ए के समकक्ष) राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। यह सरकार द्वारा आई.ए.एस.. आर.एस.एस. जैसी किसी भी सर्वमान्य प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सर्वमान्य है। जो छात्र प्रवेश के इच्छुक हों वे प्रवेश फार्म मंगवाकर प्रार्थना-पत्र 30 अप्रेल 2001 तक अनिवार्य रूप से भिजवा दें। जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है वे भी प्रवेश फार्म मंगा सकते हैं। राजस्थान प्रांत के एवम् सीमावर्ती क्षेत्र के इच्छुक छात्रों का प्रवेश चयन “शिविर''- आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास सांगानेर जयपुर में / जून से (6 जून 2001 तक आयोजित है। अन्य प्रांत क्षेत्रों के छात्रों का प्रवेश चयन “शिविर' 7 जून से / 5 जून 2001 तक श्री दिगम्बर जैन वर्धमान धर्मशाला, अशोक नगर, जिला गुना (मध्यप्रदेश) में आयोजित है। दोनों शिविरा में अध्ययनरत शिवरार्थियों की परीक्षा/साक्षात्कार लिया जाकर चयन किया जावेगा। डॉ. शीतलचन्द्र जैन निदेशक सम्पर्क: अधीक्षक श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान वीरोदय नगर, जैन नसियां रोड, सांगानेर, जयपुर (राज.) फोन नं. 0141-730552. 315825 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 34 35 36