Book Title: Jain Yoga aur uska Vaishishtya
Author(s): Rammurti Tripathi
Publisher: Z_Umravkunvarji_Diksha_Swarna_Jayanti_Smruti_Granth_012035.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 3
________________ जैन योग और उसका वैशिष्ट्य / २४७ जबकि यह योग बन्धन के पांच कारणों में से एक है। वस्तुतः जैन योग के मुख्य स्तम्भ होते हैं - संवर और तप । संवर पाँच प्रकार का है - सम्यक्त्व, व्रत, श्रप्रमाद, अकषाय और प्रयोग और जैन मुक्तिमार्ग की ये ही भूमिकाएँ या सोपान हैं। ध्यान तप का ही एक प्रकार है--- जिससे साधना का ग्रादि, मध्य और अन्त - सभी परिव्याप्त है उन्हीं का विवेचन जैनयोग का विवेचन है । संवर पाँच प्रकार के हैं—क्योंकि बन्ध के कारण भी पांच प्रकार के हैं-- मिध्यात्व प्रविशति, प्रमाद, कषाय तथा योग - यह बताया जा चुका है ये समस्त उपकरण प्रात्मा पर पड़े हुए आवरणीय कर्म के स्रोत हैं। संवर के पाँचों प्रकारों से बंध के इन प्रकारों का संवरण किया जाता है और तदनन्तर श्रागत श्रावरणीय कर्मों की निर्जरा । तदनन्तर निरावरण स्वरूप-चैतन्य प्रतिष्ठित हो जाता है। तप के अंग ध्यान या प्रेक्षण से ध्येय विषय मात्र का साक्षात्कार होता है-फलतः दोषदर्शन से पराविरति घोर पराविरति से कषायक्षय होता है। 1 । जैन योग मार्ग का विवेचन करते हुए मुनि नथमलजी ने दो प्रश्न उठाए हैं-नया जैनयोग में चक्रों का स्थान है ? क्या कुंडलिनी के सम्बन्ध में कोई चर्चा है । इन्होंने इन अनुत्तरित प्रश्नों का भी समाधान जैन वाङ् मय के साक्ष्य पर दिया है। उनका पक्ष है कि स्थूल शरीर के भीतर तेजस् और कर्म - ये द्विविध शरीर हैं और इनके भीतर मध्यम परिमाण आत्मा है। वह चिन्मय है। वह शरीर व्याप्त है। चैतन्य अजीव का प्रकाशक हैजैसे-जैसे प्रावरण क्षय होगा - प्रकाश वैसे-वैसे निरावृत होता जायेगा। शरीर का प्रत्येक अवयव प्रत्येक कोशिका में चैतन्यमय प्रकाशन की योग्यता है, पर कार्यकारी क्षमता के लिए कर्मात्मक प्रावरण का योग द्वारा क्षय करना होगा। सामान्यतः माना जाता है कि नाभि, हृदय, कण्ठ, नासाग्र भुकुटि, तालु तथा सिर- ये चैतन्य केन्द्र हैं, इनका विकास ध्यान से होता है । मुनिजी के मत से हठयोग और तंत्रशास्त्र में इन्हीं को षट्चक्र कहा जाता है । इनके विकास से अवधिज्ञान या श्रतीन्द्रिय ज्ञान होता है । ध्यान या प्रेक्षाकेन्द्र यदि सम्पूर्ण है तो सम्पूर्ण शरीर ही प्रतीन्द्रिय ज्ञान का कारण बन सकता है और यदि चैतन्यकेन्द्रों को ही प्रेक्षण का विषय बनाया जाय तो मात्र वे ही कारण बन पाते हैं। पहला कठिन और दूसरा अपेक्षाकृत सरल प्रेक्षा या ध्यान से एक और करण निष्पत्ति होती है प्रोर दूसरी घोर प्रावरणक्षय जहाँ तक कुण्डलिनी का संबंध है मुनिराजजी का निष्कर्ष है कि वह तेजोलेश्या नाम से जैनशास्त्रों में संकेतित है। बात यह है कि हम चैतन्य और परमाणु पुद्गल दोनों को साथ-साथ जी रहे हैं। पहले की शक्ति से दूसरा सक्रिय होता हैं और दूसरे के सक्रिय होने से पहले की उनके अनुरूप परिणति होती है। इस नियम के अनुसार तेजोलेश्या के दो रूप बनते हैं-भावात्मक और पुद्गलात्मक । इस प्रकार उनके अनुसार तेजोलेश्या चित्त की विशिष्ट परिणति या चित्तशक्ति है। उनके अनुसार प्रतीन्द्रियज्ञान का विकास ज्ञानावरण के विलय से होता है और उसकी अभिव्यक्ति तेजोलेश्या से होती है । मुनिजी का कहना है कि यदि कुंडलिनी (तेजोलेश्या) एक वास्तविकता है तो उसके अपलाप का सवाल ही नहीं उठता। यह बात दूसरी है कि यह नाम जैनपरम्परा के प्राचीन साहित्य में नहीं मिलता पर तंत्रशास्त्र और हठयोग का पारस्परिक प्रभाव होने पर उत्तरवर्ती साहित्य में इसका प्रयोग भी मिलता है । श्रागम और उसके व्याख्या - साहित्य में कुण्डलिनो Jain Education International For Private & Personal Use Only आसनस्थ तम आत्मस्थ मन तब हो सके आश्वस्त जम www.jain elibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4