Book Title: Jain_Satyaprakash 1946 12
Author(s): Jaindharm Satyaprakash Samiti - Ahmedabad
Publisher: Jaindharm Satyaprakash Samiti Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir શ્રી જૈન સત્ય પ્રકાશ [વર્ષ ૧૨ अपायविचय ध्यानका लक्षण, पिंडस्थ रूपस्थ वगैरह ध्यानके लक्षण, मंत्राक्षरी ध्यानका विधान, और विद्वेषणादि दूमन्त्रे वगैरह वगैरह । ९-भ. सोमसेनजीने केवल जैनेतर ग्रन्थोंके श्लोक ही नहीं उठाए मगर उनसे आचार -विचार भी उठा लिये हैं। और न केवल दिगम्बर शास्त्रोंसे ही खिलाफ लिखा, बल्कि जैन मान्यतासे भी उलटा लिख मारा है। कितनेक विरुद्ध-कथन इस प्रकार है। १. सबेरे शौचमें कुरला करनेवालेकी चारों ओर देव व्यन्तर और ऋषि वगैरह आकर खडे रहते हैं । २-६० । २. रविवारको स्नानादिकी मना । २-९७ । ३. ठंडे जलसे स्नानका निषेध और बगैर स्नान तिलकका निषेध । ३-३५ । ४. सात दिन तक स्नान नहीं करनेवाले गृहस्थको शूद्र मानना । २-९७ । ५. ब्रह्मचर्यावस्थामें कन्याको रजोदर्शन हो, तो उसके माता पिता व भाई वगैरहको नरकप्राप्ति । ११-१९५ । (यानी आबाल ब्रह्मचारिणी रहनेकी मना ।) ६. खाने पीनेके बाद झूठा छोडनेका फरमान । ६-२२५ (स्मृ० र०)। ७. भोजनके समय मंडल करनेका विधान । ६-१६४ । ८. दर्भके सिवय पूजनकी मना । ३-९३, ९५, ९७ । ९. पिप्पलके दरख्तको पूजा-विधि । ९-४५ से ५२। १०. पुरुषोंका तिसरा विवाह अर्क (आक)के साथ करनेका फरमान । अ० ११२०४, २०५। ११. शूद्रके दर्शनादिमें विचित्र-आज्ञा । ३-१२५, ७-१३०, १३१ । १२. ऋतुकालोपसेवन, ऋतुस्नाता स्त्रीके लिए उपसेवनका फरमान । ऋतुस्नानके दिन मैथुन नहीं करनेवाले मर्द व स्त्रीका भविष्य-फल । ८-४८, ४९, ५० । यानी ब्रह्मचर्य पालनकी सख्त मना, और मैथुनक्रियाका उपदेश । व्रत नियम और तिथि मर्यादाके भंगका फरमान। १३. मैथुन सेवनमें दीपप्रकाशको आवश्यकता व परस्पर ताडना क्रोध रोष और उच्छिष्ट खानेकी छूट बतलाना । अ. ८ श्लो. ३७ । ताम्बूल (पान) खानेकी अनिवार्यता एवं मुख में पान न रखनेवाली स्त्रीसे भोगका निषेध, अ० ८ श्लो, ३८, ३९ । सम्भोगविधि और कामसेवनमंत्रका विधिविधान कथन । अ. ८ श्लो. ४१ से ४५ । इत्यादि न लिखा जाय ऐसा अश्लील वर्णन किया है । २ २ त्रिवर्णाचारका हिंदी अनुवाद करनेवाले पं. पन्नालालजी सोनी और मराठी अनुवाद करनेवालं पं. कलाप्पा भरमाप्पाने भी उन गाथाओंका सच्चा अर्थ लिखनेमें शरम आनेसे अंट For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36