Book Title: Jain Hiteshi 1917 Ank 12
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 47
________________ अङ्क १२] पुस्तक-परिचय । पुस्तकका अनुवाद । अनुवादक और प्रकाशक, डिमाई अठपेजी आकारके ८० पृष्ट । मूल्य दशरथ बलबन्त जादव, देवरी ( सागर,) सी. दश आने। पी. । पृष्ठसंख्या ४४, मूल्य चार आने । . २३ महाकवि गालिब और उनका १८ महादेव गोविन्द रानडे । लेखक, काव्य । २४ उस्ताद जौक और उनका श्रीयुत भारतीय। प्रकाशक, दीक्षित और काव्य । उर्दूके प्रसिद्ध कवियोंका और उनकी द्विवेदी, दारागंज प्रयाग । पृष्ठसंख्या २००। रचनाका परिचय। दोनों पुस्तकोंके लेखक, मूल्य दश आने। पं० ज्वालादत्त शमां और प्रकाशक. हरिदास १९ जीवरक्षादर्पण। लेखक और प्रकाशक, एण्ड कम्पनी नं० २०१ हरिसन रोड, कल. लाला पारसदासजी खजांची, देहली । पृष्ठसंख्या कत्ता । मूल्य छह छह आने । डिमाई अठपेजी साइजकी ८० । मूल्य चार आने । सम्पादकीय कार्यसे एक २० दिव्य जीवन । डा. स्विट् मार्सडनकी वर्षकी छड़ी। एक अँगरेजी पुस्तकका अनुवाद। अनुवादक, अवकाशकी कमी, लगातार अत्यधिक परिबाबू सुखसम्पत्तिराय भण्डारी । प्रकाशक, जीत- श्रमसे उत्पन्न हुई शारीरिक और मानमल लुणिया, इन्दौर । पृष्ठसंख्या १३६ । मूल्य सिक अस्वस्थता, आदि अनेक कारणोंसे मैं तेरह आने। जैनहितैषकि कार्यसे एक वर्षके लिए छुट्टी ___ २१ आत्मावबोध । राजशेखरसूरिके सस्कृत लेता हूँ। मैं चाहता हूँ कि मेरे काम न ग्रन्थके पं० लालनकत गुजराती अनुवाद और करने पर भी जैनहितैषी जारी रहे; इसके लिए विस्तृत विवेचनका हिन्दी अनुवाद । अनुवादक, मैं प्रयत्न भी कर रहा हूँ और आशा है कि पं० उदयलालजी काशलीवाल । प्रकाशक, मेरे मित्रोंमेंसे एक सज्जन इसके सम्पादन कार्यको मुकुन्ददास मोतीलाल मुणोत और आनन्दराम स्वीकार कर लेंगे। उनसे पत्रव्यवहार हो रहा केसरचन्द बाँठिया, पनवेल (बम्बईके नजदीक) है । यदि उन्होंने स्वीकार कर लिया तो इसकी पृष्ठसंख्या १४८ । मूल्य आत्मलीनता। सूचना यथासमय प्रकाशित कर दी जायगी। __२२ सदाचारिणी । सामाजिक उपन्यास। इस नये प्रबन्धमें कुछ विलम्ब होगा और इस लेखिका 'जननी'-सम्पादिका श्रीमती कुमुद- कारण अब हितैषीका नया वर्ष चैत्र सुदी १ से बाला देवी । प्रकाशक, हरिश्चन्द्र भट्ट, जननी शुरू किया जायगा। सम्पादक। आफिस, तनसुखलाइन, शिवठाकुर गली । नीचे लिखी पुस्तकें हालही बिक्रीके लिए आई हैं। इन्हें मँगाइए और पढिए:-. . १लड़ाईकी लहर, ठाकुर गदाधरसिंह कृत, मूल्य ।), संसारसुखसाधन, पं० गंगाप्रसाद आमिहोत्रीकृत, मूल्य ।), कथा-कहानी बाबू नारायणप्रसाद बी. ए. कृत, मूल्य ।), महाराष्ट्र केसरी ,पं० ताराचन्द आग्निहोत्री बी.ए. कृत, मू०॥०), भारतीय राष्ट्रनिर्माता, लाल, बाल, पाल, बांसेंट, गोखले आदि देशभक्तोंके जीवनचरित, मूल्य दश माने । रा. ब. जस्टिस महादेव गोविन्द रानडे, लेखक बाबू रामचन्द्र वर्मा । मू० ॥) मैनेजर, हिन्दीग्रन्थरत्नाकर कार्यालय, हीराबाग पो. गिरगाव, बम्बई । . नई पुस्तकें

Loading...

Page Navigation
1 ... 45 46 47 48 49 50