________________ चित्रशाला स्टीम प्रेस, पूना सिटीकी अनोखी पुस्तकें। चित्रमयजगत्:-यह अपने ढंगका अद्वितीय सचित्र मासिकपत्र है / " इलेस्ट्रेटेड लंडन न्यूज के ढंग पर बड़े साइजमें निकलता है / एक एक पृष्टमें कई कई चित्र होते हैं / चित्रोंके अनुसार लेख भी विविध विषयके रहते हैं / साल भरकी 12 कापियोंको एकमें बंधा लेनेसे कोई 400,500 चित्रोका मनोहर अलबम बन जाता है / रंगीन चित्र भी इसमें रहते हैं। आर्टपेपरके संस्करणका वार्षिक मूल्य 5 // ) डॉ० व्य० सहित और एक संख्याका मूल्य // ) आना है / साधारण कागजका वा० मू० 3 // ) और एक संख्याका / ) है। राजा रविवर्माके प्रसिद्ध चित्रः-राजा साहबके चित्र संसारमें नाम पा चुके हैं / उन्हीं चित्रोंको अब हमने सबके सुभीतेके लिये आर्ट पपरपर पस्तकाकर प्रकाशित कर दिया है। इस पुस्तकमें 88 चित्र मय विवरणके हैं / राजा साहबका सचित्र चरित्र भी है / टाइटल पेज एक प्रसिद्ध रंगीन चित्रसे सुशोभित है / मूल्य है सिर्फ 1) रु.। चित्रमय जापान-घर बैठे जपानकी सैर / इस पुस्तकमें जापानके सृष्टिसौदर्य, रीतिरवाज, खाना पान, मृत्यु, गायनवादन, व्यवसाय, धर्मविषयक और राजकीय, इत्यादि विषयोंके 84 चित्र, संक्षिप्त विवरण सहित हैं / पुस्तक अव्वल नम्बरके आर्ट पेपर पर छपी है / मूल्य एक रुपया / सचित्र अक्षरबोध-छोटे 2 बच्चोंके वर्णपरिचय करानेमें यह पुस्तक बहुत नाम पा चुकी है। अक्षरोंके साथ साथ प्रत्येक अक्षरको बतानेवाली, उसी अक्षरके आदिवाली वस्तुका रंगीन चित्र भी दिया है / पुस्तकका आकार बड़ा है / जिससे चित्र और अक्षर सब सुशोभित देख पड़ते हैं। मूल्य छह आना। वर्णमालाके रंगीन ताश--ताशोंके खेलके साथ साथ बच्चोंके वर्णपरिचय करानेके लिये हमने ताश निकाले हैं / सब ताशोंमें अक्षरों के साथ रंगीन चित्र और खेलनेके चिन्ह भी हैं / अवश्य देखिये / फी सेट चार आने / सचित्र अक्षरलिपि-यह पुस्तक भी उपर्युक्त " सचित्र अक्षरबोध" के ढंगकी है / इसमें बाराखड़ी और छोटे छोटे शब्द भी दिये हैं / वस्तुचित्र सब रंगीन हैं। आकार उक्त पुस्तकसे छोटा है / इसीसे इसका मूल्य दो आने है। सस्ते रंगीन चित्र-श्रीदत्तात्रय, श्रीगणपति, रामपंचायतन, भरतभेट, हनुमान, शिवपंचायतन, सरस्वती, लक्ष्मी, मुरलीधर विष्णु, लक्ष्मी, गोपीचन्द, आहल्या, शाकुन्तला मेनका, तिलोत्तमा, रामवनवास गजेंद्रमोक्ष, हरिहरभेट, मार्कण्डेय, रम्भा, मानिनी, रामधनुर्विद्याशिक्षण, अहिल्योद्धार, विश्वामित्र मेनिका, गायत्री, मनोरमा, मालती, दमयन्ती और हंस, शेषशायी, दमयन्ती इत्यादिके सुन्दर रंगीन चित्र / आकार 7+5, मूल्य प्रति चित्र एक पैसा। श्री सयाजीराव गायकवाड़ बड़ोदा, महाराज पंचम जार्ज और महारानी मेरी, कृष्णशिष्टाई, स्वर्गीय महाराज सप्तम एडवर्डके रंगीन चित्र, आकार 8+10 मूल्य प्रति संख्या एक आने। लिथोके बढ़ियाँ रंगीन चित्र-गायत्री, प्रातःसन्ध्या, मध्याह्न सन्ध्या, सायंसन्ध्या प्रत्येक चित्र।) और चारों मिलकर // ) नानक पंथके दस गुरू, स्वामी दयानन्द सरस्वती, शिवपंचायतन, रामपंचायतन, महाराज जार्ज, महारानी मेरी / आकार 16+20 मूल्य प्रति चित्र चार आना / __ अन्य सामान-इसके सिवाय सचित्र कार्ड, रंगीन और सादे, स्वदेशी बटन, स्वदेशी दियासलाई, स्वदेशी चाक, ऐतिहासिक रंगीन खेलनेके ताश, आधुनिक देशभक्त, ऐतिहासिक रामा महाराजबादशाह, सरदार, अंग्रेजी राजकर्ता, गवर्नर जनरल इत्यादिके सादे चित्र सस्ते मूल्य पर मिलते हैं। स्कूलोंमें किंडरगार्डन सीतसे शिक्षा देनेके लिये जानवरों के चित्र सब प्रकारके रंगीन नकशे, ड्राईगका सामान भी योग्य मूल्यपर मिलता है / इस पतेपर पत्रव्यवहार कीजिये। मैनेजर-चित्रशाला प्रेस, पूना सिटी। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org