Book Title: Hemendra Jyoti
Author(s): Lekhendrashekharvijay, Tejsinh Gaud
Publisher: Adinath Rajendra Jain Shwetambara Pedhi

Previous | Next

Page 687
________________ PER मूलनायक मूलनायक श्री महावीर स्वामी भगवान श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान चौबीस जिनालय श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मन्दिर श्री महावीरस्वामी जैन मन्दिर (आन्तरिक दृश्य) जिन्होंने बागरा की कीर्ति में चार चांद लगाए, जिन्होंने अपनी जाति और कूल को उज्ज्वल किया जिन्होंने हमारे अज्ञानरूपी अंधकार को दूर किया, जिन्होंने तप-त्याग का मार्ग बताया जिन्होंने क्षमा-दया-करुणा का पाठ पढ़ाया, जिन्होंने सबका पथ प्रशस्त किया ऐसे बागरा के गौरव परम पूज्य राष्ट्रसंत शिरोमणि गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दीक्षा हीरक जयंति एवं जन्म अमृत महोत्सव के अवसर पर उनके पावन श्री चरणों में कोटि कोटि वन्दना... वन्दनकर्ता: श्री जैन सकल संघ बागरा, जिला जालोर (राज.) भूपेन्द्रसूरीश्वरजीमा आ. श्रीमद् विजय धनचन्द्रसूरीश्वरजीम.सा. तीन्द्रवीश्वरीमा गुरुगोविन्द दोऊखड़े, काको लागूंपाय। बलीहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय॥ आचार्य श्रीमद् विजय धनचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा.का समाथि मन्दिर, बागरा (राज.) अभिनन्दन ग्रंथ के सूत्रधार अपने गुरुदेव के प्रति पूर्णरूप से समर्पित स्व. मुनिराज श्री प्रीतेशचंद्रविजयजी म. Forte ParmenalUse Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 685 686 687 688