Book Title: Dhammapada 04
Author(s): Osho Rajnish
Publisher: Rebel Publishing House Puna

View full book text
Previous | Next

Page 310
________________ शब्द : शून्य के पंछी इसको हम कहें : आत्ममेध यज्ञ। हो चुके थे बहुत नरमेध, अश्वमेध, गोमेध; बुद्ध और महावीर ने आत्ममेध-अपने को मिटा देने का...। मिट ही जाओगे। तुम मिटोगे तो ही पूजा हो पाएगी। अगर तुम बने रहे तो पूजा न हो पाएगी। किसी बुद्ध पुरुष के चरण में झुकने का अर्थ ही यह है कि तुम बिलकुल झुके, तुम गए। एक मुहूर्तभर को भी अगर तुम न हो गए, तो पूजा हो गई। निचले हर शिखर पर देवल ऊपर निराकार तम केवल बाकी सब मंदिर तो नीची-नीची चोटियों पर हैं। कितनी ही ऊंची मालूम पड़ती हों चोटियां-बद्री हो कि केदार–लेकिन सब देवल नीची-नीची चोटियों पर हैं। निचले हर शिखर पर देवल ऊपर निराकार तुम केवल और जब कभी तुम किसी सत्पुरुष के पास आ जाओगे तो तुम आंख ऊपर उठाते जाओगे, उठाते जाओगे, लेकिन ओर-छोर न पाओगे। ऊपर निराकार तुम केवल ऐसे निराकार आकाश के नीचे झुक जाने का नाम ः आत्ममेध। .ऐसा मुहूर्तभर को हो जाए, बस एक बार हो जाए, तो तुम फिर लौट न सकोगे। क्योंकि जिसने उस झुकने का आनंद जान लिया, वह फिर उठेगा नहीं। नहीं कि शरीर न उठेगा; शरीर तो उठेगा, चलेगा, काम करेगा, लेकिन भीतर कुछ झुका ही रहेगा-झुका ही रहेगा; फिर भीतर कोई कभी न उठेगा। पूजा का एक क्षण, एक मुहूर्त शाश्वत हो जाता है। एस धम्मो सनंतनो। आज इतना ही। 297

Loading...

Page Navigation
1 ... 308 309 310 311 312 313 314