Book Title: Ched Suttani Aayar Dasa
Author(s): Kanahaiyalalji Maharaj
Publisher: Aagam Anyoug Prakashan

Previous | Next

Page 206
________________ छेदसुत्ताणि सदेवमणुयासुराए जाव-बहूई वासाइं केवलि-परियागं पाउणइ, पाउणित्ता अप्पणो आउसेसं आभोएइ, . आभोएत्ता भत्तं पच्चक्खाएइ, पच्चक्खाइत्ता बहूई भत्ताई अणसणाई छेदेइ । तओ पच्छा चरमेहिं ऊसास-नीसासेहि सिज्झति जाव--सव्वदुक्खाणमंतंकरेइ । उस समय वह अरहन्त भगवन्त जिन केवलि सर्वज्ञ सर्वदर्शी हो जाता है। वह देव मनुष्य आदि की परिषद में धर्म देशना देता हुता....यावत्....अनेक वर्षों का केवलि-पर्याय प्राप्त होता है। आयु का अन्तिम भाग जानकर वह भक्त-प्रत्याख्यान करता है। अनेक दिनों तक आहार त्याग कर अनशन करता है। बाद में वह अन्तिम श्वासोच्छ वास लेता हुआ सिद्ध होता है । यावत् सब दुखों का अन्त करता है। सूत्र ५२ एवं खलु समणाउसो ! तस्स अणिदाणस्स इमेयारूवे कल्लाण-फल-विवागे जं तेणेव भवग्गहणेणं सिज्झति जाव-सव्वदुक्खाणं अंतं करेइ । हे आयुष्मान् श्रमणो ! उस निदान रहित कल्याणकारक साधनामय जीवन का विपाक-फल यह है कि वह उसी भव से सिद्ध होता है...यावत्...दुःखों का अन्त करता है। सूत्र ५३ तए णं ते बहवे निग्गंथा य निग्गंथीओ य समणस्स .भगवओ महावीरस्स अंतिए एयमढं सोच्चा णिसम्म समणं भगवं महावीर वंदंति नमसंति, वंदित्ता नमंसित्ता तस्स ठाणस्स आलोयंति पडिक्कम्मंति जाव-अहारिहं पायच्छित्तं तवोकम्म पडिवज्जति । उस समय उन अनेक निर्ग्रन्थ-निर्ग्रन्थियों ने श्रमण भगवान महावीर से पूर्वोक्त निदानों का वर्णन सुनकर श्रमण भगवान महावीर को वंदना, नमस्कार

Loading...

Page Navigation
1 ... 204 205 206 207 208 209 210