________________
आत्म-सत्य
रस्सीका एक ही सिरा होता तो गाँठ नहीं होती । मनुष्य अकेला ही होता तो द्वन्द्व नहीं होता । सिरपर एक ही बाल होता तो जटिलता नहीं होती । एक ही मस्तिष्क होता तो संघर्ष नहीं होते ।
ये अलगाव, लड़ाइयाँ, उलझनें और चिनगारियाँ बहुता के परिणाम हैं । यह विश्वाकाश बहुता और एकताके चाँद-सूरजसे रुका हुआ है । यह हमारा सूर्य बहुताकी अनभिव्यक्ति में एकताकी स्पष्ट व्यंजना है । अमावसकी रात एकताकी अनभिव्यक्तिमें बहताको स्पष्ट व्यंजना है ।
पूर्णिमाको रात व्यक्ति और समष्टिका सुन्दर समन्वय है । व्यक्ति और समष्टिका संगम मिटनेवाला नहीं है । व्यक्ति भी सत्य है, समष्टि भी सत्य है । सत्यको मिटाया नहीं जा सकता ।
१२८
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
भाव और
अनुभाव
www.jainelibrary.org