Book Title: Ashta Pahud
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 44
________________ हे मुनि! तू दस प्रकारके अब्रह्मका त्याग कर। नव प्रकारके ब्रह्मचर्यको प्रकट कर, क्योंकि मैथुनसंज्ञामें आसक्त होकर ही तू इस भयंकर संसारसमुद्रमें भ्रमण कर रहा है । । ९८ ।। भावसहिदो य मुणिणो, पावइ आराहणाचउक्कं च । भावरहिदो य मुणिवर, भमइ चिरं दीहसंसारे ।। ९९ ।। हे मुनिवर ! भावसहित मुनिनाथ ही चार आराधनाओंको पाता है तथा भावरहित मुनि चिरकालतक दीर्घसंसारमें भ्रमण करता रहता है ।। ९९ ।। पावंति भावसवणा, कल्लाणपरंपराई सोक्खाई। दुक्खाई दव्वसवणा, णरतिरियकुदेवजोणीए । । १०० ।। भावलिंगी मुनि कल्याणोंकी परंपरा तथा अनेक सुखोंको पाते हैं और द्रव्यलिंगी मुनि मनुष्य, तिर्यंच और कुदेवोंकी योनिमें दुःख पाते हैं । । १०० ।। छादालदोसदूसियमसणं गसिउं असुद्ध भावेण । पत्तोसि महावसणं, तिरियगईए अणप्पवसो । । १०१ । । ! तूने अशुद्ध भावसे छ्यालीस दोषोंसे दूषित आहार ग्रहण किया इसलिए तिर्यंच गतिमें परवश होकर बहुत दुःख पाया है ।। १०१ ।। सच्चित्तभत्तपाणं, गिद्धीदप्पेणऽधी पभुत्तूण | पत्तोसि तिव्वदुक्खं, अणाइकालेण तं चिंत । । १०२ ।। मुनि! तूने अज्ञानी होकर अत्यंत आसक्ति और अभिमानके साथ सचित्त भोजनपान ग्रहण कर अनादि कालसे तीव्र दु:ख प्राप्त किया है, इसका तू विचार कर ।। १०२ ।। कंद मूलं बीयं, पुष्पं पत्तादि किंचि सच्चित्तं । असिऊण माणगव्वं, भमिओसि अणंतसंसारे । । १०३ ।। हे जीव! तूने मान और घमंडसे कंद मूल बीज पुष्प पत्र आदि कुछ सचित्त वस्तुओंको खाकर इस अनंत संसारमें भ्रमण किया है । । १०३ ।। विणयं पंचपयारं, पालहि मणवयणकायजोएण । अविणयणरा सुविहियं तत्तो मुत्तिं ण पावंति । ।१०४ ।। मुनि! तू मन, वचन, कायरूप योगसे पाँच प्रकारके विनयका पालन कर, क्योंकि अविनयी मनुष्य तीर्थंकर पद तथा मुक्तिको नहीं पाते हैं । । १०४ ।। १. दर्शन, ज्ञान, चारित्र, तप और उपचार ये विनयके पाँच भेद हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85