Book Title: Agam 29 Mool 02 Dasvaikalik Sutra Stahanakvasi Author(s): Shayyambhavsuri, Madhukarmuni, Shobhachad Bharilla, Pushpavati Mahasati Publisher: Agam Prakashan Samiti View full book textPage 2
________________ अभिमत डॉ. भागचन्द्र जैन एम. ए., पी-एच. डी., डी. लिट. प्रोफेसर एवं डाइरेक्टर जैन अध्ययन केन्द्र, राजस्थान वि. वि., जयपुर आगमप्रकाशन समिति द्वारा प्रकाशित अठारह भाग प्राप्त हुए। धन्यवाद / इन ग्रन्थों का विहंगावलोकन करने पर यह कहने में प्रसन्नता हो रही है कि सम्पादकों एवं विवेचक विद्वानों ने नियुक्ति, चूणि एवं टीका का आधार लेकर आगमों की सयुक्तिक व्याख्या की है। व्याख्या का कलेवर भी ठीक है। अध्येता की दृष्टि से ग्रन्थ अत्यन्त उपयोगी हैं। इस सुन्दर उपक्रम के लिए हमारी बधाइयां स्वीकारें। in Education International F Private Personal use onlyPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 ... 535