Book Title: Agam 06 Ang 06 Gnatadharma Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
अद्धमोवग्गो-अष्टम वर्ग
। १-४ अध्ययन ७३-अट्ठमस्स उक्खेवओ।
एवं खलु जंबू! जाव चत्तारि अज्झयणा पण्णत्ता, तंजहा-(१) चंदप्पहा (२) दोसिणाभा (३) अच्चिमाली (४) पभंकरा।
आठवें वर्ग का उपोद्घात कह लेना चाहिए, अर्थात् जम्बूस्वामी से सुधर्मास्वामी से प्रश्न किया कि श्रमण भगवान् महावीर ने सातवें वर्ग का यह अर्थ प्ररूपित किया है तो आठवें वर्ग का क्या अर्थ कहा है?
सुधर्मास्वामी ने उत्तर दिया-जम्बू! श्रमण भगवान् ने आठवें वर्ग के चार अध्ययन प्ररूपित किए हैं। वे इस प्रकार हैं-(१) चन्द्रप्रभा (२) दोसिणाभा [ज्योत्स्नाभा] (३) अर्चिमाली (४) प्रभंकरा।
७४-पढमज्झयणस्स उक्खेवओ। एवं खलु जंबू! तेणं कालेणं तेणं समएणं रायगिहे समोसरणं, जाव परिसा पन्जुवासइ।
प्रथम अध्ययन का उपोद्घात पूर्ववत् कह लेना चाहिए। सुधर्मास्वामी ने कहा-जम्बू! उस काल और उस समय में भगवान् राजगृह नगर में पधारे यावत् परिषद उनकी पर्युपासना करने लगी।
७५–तेणं कालेणं तेणं समएणं चंदप्पभा देवी चंदप्पभंसि विमाणंसि चंदप्पभंसि सीहासणंसि, सेसं जहा कालीए।णवरं पुव्वभवे महुराए णयरीए चंदवडेंसए उजाणे, चंदप्पभे गाहावई, चंदसिरी भारिया, चंदप्पभा दारिया, चंदस्सअग्गमहिसी, ठिई अद्धपलिओवमंपण्णासाए वाससाहस्सेहिं अब्भहियं।
एवं सेसाओ वि महुराए णयरीए, माया-पियरो वि धूया-सरिसमाणा। अट्ठमो वग्गो समत्तो।
उस काल और उस समय में चन्द्रप्रभा देवी, चन्द्रप्रभ विमान में, चन्द्रप्रभ सिंहासन पर आसीन थी। शेष वर्णन काली देवी के समान ही है। विशेषता यह-पूर्वभव में मथुरा नगरी की निवासिनी थी। वहाँ चन्द्रावतंसक उद्यान था। वहाँ चन्द्रप्रभ गाथापति रहता था। चन्द्रश्री उसकी पत्नी थी। चन्द्रप्रभा उनकी पुत्री थी। वह (अगले भव में) चन्द्र नामक ज्योतिष्क इन्द्र की अग्रमहिषी हुई। उनकी आयु पचास हजार वर्ष अधिक अर्ध पल्योपम की है। शेष सब वर्णन काली देवी के समान।
॥आठवाँ वर्ग समाप्त॥