________________
११२
बहुत भूलें रह गई हैं । उनका निरसन आपने अब अपनी इस पुस्तकमें कर दिया है । और टीका टिप्पणियों तथा आलोचनाओंके द्वारा उनका ऐतिहासिक महत्वभी बहुत बढ़ा दिया है ।
विक्रमसंवत् १२८८ के एक शिलालेखमें वस्तुपालकी दानशीलताका वर्णन इसप्रकार किया गया है -
भित्वा भानुं भोजराजे प्रयाते स्वर्गसाम्राज्यभाजि ।
श्री एकः सम्प्रत्यर्थिनां वस्तुपालस्तिष्ठत्यश्रुस्पन्द निष्कन्दनाय ॥ ४ ॥ पुरा पादेन दैत्यारेर्भुवनोपरिवर्तिना
अधुना वस्तुपालस्य हस्तेनाधः कृतो वलिः ॥ ८ ॥ अर्थात् भोज परलोक पधारे, मुञ्जनेभी खर्गसाम्राज्य पाया । अब वैसा कोई नहीं रहा । अब तो अर्थिजनोंकी अश्रुधारा पोंछनेके लिये बस अकेला वस्तुपालही है । सतयुग में विष्णु भगवान् ने अपना पैर ऊपरको बढ़ाकर बलिको पाताल भेज दिया था । इससमय, कलियुग में, वस्तुपालने अपने हाथ से उस बेचारेको नीचे कर दिया ।
गिरिनारवाले वस्तुपालके इन लेखोंमें गद्यभी है और पद्यभी । रचना सरस और सालङ्कार है । ये लेख वस्तुपाल और तेजपाल के बनवाये गिरिनारके जैनमन्दिरोंमें शिलाफलकोंपर खुदे हुये हैं । वस्तुपाल जैन-धर्म्मका पक्का अनुयायी था । उसने उसके उत्कर्षके लिये असंख्य धनदान किया ।