SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 318
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बनगार ३०६ अध्याय 8 भावार्थ - हिंसा और अहिंसा प्रमाद या कषायरूप परिणामोंके होने और न होनेपर निर्भर है। जैसा कि कहा भी है: = मरदु व जियदु व जीवो अजदाचारस्स णिच्छिदा हिंसा । पयदस्स णत्थि बंधो हिंसामत्तेण समिदस्स || जीव मरे या जिये, यत्नाचार न रखनेवाले के हिंसा निश्चित है । और जो यत्न रखनेवाला तथा समीचीन प्रवृत्ति करनेवाला है उसके हिंसामात्र से ही बंध नहीं हो जाता । प्रश्न- यदि परिणामोंपर ही हिंसा निर्भर है तो प्रमत्तयोगको ही हिंसा कहना चाहिये । उसके देना चाहिये । उसके साथ प्राणव्यपरोपण के भी उपदेश देनेसे क्या फायदा ? उत्तर - हिंसा प्राणव्यपरोपणरूप ही है; किंतु उसका कारण प्रमत्तयोग है । और वह समर्थ कारण हैं । अत एव कारणमें कार्यका उपचार करके उसको हिंसा कहा है। क्योंकि प्रमत्त योगसे प्राणोंका व्यपरोपण होता ही है । यदि वा प्राणोंका घात न होगा तो भात्र प्राणोंका होगा, पर होगा अवश्य। इसी बातका समर्थन करते हैं: - प्रमत्तो हि हिनस्ति स्वं प्रागात्माऽऽतङ्कतायनात् । परो न म्रियतां मा वा रागाद्या ह्यरयोङ्गिनः ॥ २४ ॥ दुष्कर्मों का संचय करने के कारण अथवा व्याकुलतारूप दुःखको उत्पन्न करने वा बढाने के कारण प्रमत्त जीव पहले अपना तो घात कर ही लेता है । फिर दूसरा जीव मरो वा मत मरो । क्योंकि जीवों के वास्तविक वैरी तो रागादिक कषाय ही हैं; न कि दूसरोंका प्राणवध । क्योंकि दुःखोंकी प्राप्ति और उनके कारणोंका संचय इससे होता है । कहा भी है कि:-- ३०६
SR No.600388
Book TitleAnagar Dharmamrut
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshadhar Pt Khoobchand Pt
PublisherNatharang Gandhi
Publication Year
Total Pages950
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy