________________
मो.मा. प्रकाश
पाप नाहीं है । एक मिथ्यात्व अर ताके साथ अनंतानुबंधीका अभाव भए इकतालीस प्रवतिनिका तो बंध ही मिट जाय । स्थिति अन्तकोटाकोटी सागरकी रह जाय । अनुभाग थोरा ही रह जाय । शीघ्र ही मोक्षपदकों पावै । बहुरि मिथ्यात्वका सद्भाव रहें अन्य अनेक || | उपाय किए भी मोक्ष न होय । ताते जिस तिस उपायकरि सर्व प्रकार मिथ्यात्वका नाशः | करना योग्य है। इति मोक्षमार्गप्रकाशनाम शास्त्रवि जैनमतवाले मिथ्यादृष्टीनिका निरूपण जामें
ऐसा सातवाँ अधिकार सम्पूर्ण भया ॥ ७॥
•BIOMEGENROOO0120100500000000000000000000000000000000000106leokMOHIRONOMETRokay
. अथ मिथ्यादृष्टी जीवनिकों मोक्षमार्गका उपदेश देय तिनको उपकार करना यह ही। उत्तम उपकार है । तीर्थंकर गणधरादिक भी ऐसा ही उपाय करें हैं। ताते इस शास्त्रविणे भी उनहीका उपदेशकै अनुसारि उपदेश दीजिए है। तहां उपदेशका स्वरूप जाननेके अर्थ | किछु ब्याख्यान कीजिए है । जातें उपदेशकौं यथावत् न पहिचाने, तौ अन्यथा मानि विपरीत
प्रवत्ते, तातें उपदेशका खरूप कहिए है| जिनमतविष उपदेश च्यारअनुयोगका दिया है । सो प्रथमानुयोग करणानुयोग चरणानुयोग द्रव्यानुयोग ए च्यार अनुयोग हैं। तहां तीर्थंकर चक्रवर्ती आदि महान् पुरुषनिके च
०७