SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 716
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
[4, 2, 6, 101] These are the two *Anuyogadwaras* in *Niseyaparupana*: *Anantarovanidha* and *Paramparovanidha*. [101] *Anantarovanidha* is the *Niseka* of the *Panchendriya*, *Sanni*, *Micchaitti*, and *Pajjataya* beings, who have accumulated three thousand years of *Aabada* of *Jnanaavaran*, *Darsanavaran*, *Vedaniya*, and *Antaraya* karmas. The *Pradesagg* that is *Nisikta* in the first time is very much, the *Pradesagg* that is *Nisikta* in the second time is less than that, the *Pradesagg* that is *Nisikta* in the third time is less than that, and so on, until it reaches thirty *Kodakod* *Sagaropama*. [102] The beings who have accumulated thirty *Kodakod* *Sagaropama* of *Aabada* of *Jnanaavaran*, *Darsanavaran*, *Vedaniya*, and *Antaraya* karmas, their *Aabada* time is thirty thousand years. It is not possible for beings who have accumulated less than that to have such *Aabada*. Therefore, the word "Panchendriya" here excludes *Ekendriya* and *Vikalendriya*, the word "Sanni" excludes *Asanni*, the word "Micchaitti" excludes *Samyagdristi*, and the word "Pajjataya" excludes *Aparaptajeeva*. Because, it is not possible for them to accumulate such *Aabada*. The *Niseka* of the *Pradesagg* of these four karmas is not possible in the *Aabada* time of those beings who have accumulated such *Aabada*. This is indicated by the word "Aabada" in the sutra. The beings who have accumulated seven thousand years of *Aabada* of *Mohaniya* karma, the *Pradesagg* that is *Nisikta* in the first time is very much, the *Pradesagg* that is *Nisikta* in the second time is less than that, the *Pradesagg* that is *Nisikta* in the third time is less than that, and so on, until it reaches seventy *Kodakod* *Sagaropama*. [103] The meaning of the words "Panchendriya" etc. should be understood in the same way as before.
Page Text
________________ ४, २, ६, १०१] वेयणमहाहियारे वेयणकालविहाणे णिसेयपरूवणा [ ५९१ णिसेयपरूवणदाए तत्थ इमाणि दुबे अणियोगद्दाराणि अणंतरोवणिधा परंपरोवणिधा ॥ १०१॥ निषेकपरूपणामें ये दो अनुयोगद्वार हैं- अनन्तरोपनिधा और परम्परोपनिधा ॥ १०१॥ अणंतरोवणिधाए पंचिंदियाणं सण्णीणं मिच्छाइट्ठीणं पज्जत्तयाणं णाणावरणीयदंसणावरणीय-वेयणीय-अंतराइयाणं तिण्णिवाससहस्साणि आबाधं मोतूण जं पढमसमए पदेसग्गं णिसित्तं तं बहुगं, जं विदियसमए पदेसग्गं णिसित्तं तं विसेसहीणं, जं तदियसमए पदेसग्गं णिसित्तं तं विसेसहीणं, एवं विसेसहीणं विसेसहीणं जाव उक्कस्सेण तीसं . सागरोवमकोडाकोडियो त्ति ॥ १०२॥ ___ अनन्तरोपनिधाकी अपेक्षा पंचेन्द्रिय, संज्ञी, मिथ्यादृष्टि पर्याप्तक जीवोंके ज्ञानावरणीय, दर्शनावरणीय, वेदनीय और अन्तराय इन चार कर्मोंकी तीन हजार वर्षप्रमाण आबाधाको छोड़कर जो प्रदेशाग्र प्रथम समयमें निषिक्त है, वह बहुत है, जो प्रदेशाग्र द्वितीय समयमें निषिक्त है वह उससे विशेष हीन है, जो प्रदेशाग्र तृतीय समयमें निषिक्त है वह उससे विशेष हीन है, इस प्रकार वह उत्कर्षसे तीस कोडाकोड़ी सागरोपम तक उत्तरोत्तर विशेष हीन विशेष हीन होता गया है ॥१०२॥ जिन जीवोंने ज्ञानावरण, दर्शनावरण, वेदनीय और अन्तराय इन चार कर्मोकी तीस कोडाकोडि सागरोपम प्रमाण उत्कृष्ट स्थितिका बन्ध किया है उन्हींके उसका आबाधाकाल तीस हजार वर्ष प्रमाण होता है; उससे कम स्थितिको बांधनेवाले जीवोंके वह सम्भव नहीं है । इसी लिये यहां ‘पंचेन्द्रिय' पदसे एकेन्द्रिय व विकलेन्द्रियोंका, ‘संज्ञी' से असंज्ञियोंका, 'मिथ्यादृष्टि' से सम्यग्दृष्टियोंका और ‘पर्याप्त' पदसे अपर्याप्त जीवोंका निषेध प्रगट किया गया है; क्यों कि, उनके उनका उक्त उत्कृष्ट स्थितिबन्ध सम्भव नहीं है । उनकी उत्कृष्ट स्थितिको बांधनेवाले जीवोंके उक्त आबाधाकालमें इन चार कर्मोंके प्रदेशोंका निक्षेप (निषेकरचना) सम्भव नहीं है, यह अभिप्राय सूत्रमें 'आबाधा' के ग्रहणसे सूचित किया गया है। पंचिंदियाणं सण्णीण मिच्छाइट्ठीणं पज्जत्तयाणं मोहणीयस्स सत्तवाससहस्साणि आवाहं मोत्तूण जं पढमसमए पदेसग्गं णिसित्तं तं बहुअं, जं बिदियसमए पदेसग्गं णिसित्तं तं विसेसहीणं, जं तदियसमए पदेसग्गं णिसित्तं तं विसेसहीणं, एवं विसेसहीणं विसेसहीणं जाव उक्कस्सेण सत्तरिसागरोवमकोडाकोडि त्ति ॥१०३ ॥ पंचेन्द्रिय, संज्ञी, मिथ्यादृष्टि एवं पर्याप्तक जीवोंके मोहनीय कर्मकी सात हजार वर्ष प्रमाण आबाधाको छोड़कर जो प्रदेशाग्र प्रथम समयमें निषिक्त है वह बहुत है, जो प्रदेशाग्र द्वितीय समयमें निषिक्त है वह उससे विशेष हीन है, जो प्रदेशाग्र तृतीय समयमें निषिक्त है वह उससे हीन है; इस प्रकार वह उत्कर्षसे सत्तर कोडाकोडि सागरोपम तक विशेष हीन होता गया है ॥ यहां पंचेन्द्रिय आदि पदोंके ग्रहणका अभिप्राय पूर्वके ही समान समझना चाहिये । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.600006
Book TitleShatkhandagam
Original Sutra AuthorPushpadant, Bhutbali
Author
PublisherWalchand Devchand Shah Faltan
Publication Year1965
Total Pages966
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationManuscript
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy