________________
अनेकान्त 72/3, जुलाई-सितम्बर, 2019
संदर्भ 1. धर्म दर्शन एवं विज्ञान- आचार्य कनकनंदी 2. छहढाला- पं. दौलतराम जी 3. जैन विज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान- प्रो. लक्ष्मीचंद जैन 4. जैन दर्शन और विज्ञान- डॉ. महेन्द्र मुनि जी 5. जैन भौतिकी विशेषांक, तीर्थकर पत्रिका- संपादक, डॉ. नेमिचंद जैन 6. जैन विज्ञान संगोष्ठी- गुना 7. जैन विज्ञान संगोष्ठी- झांसी
- 44, भाग्यश्री कालोनी, श्री दिगम्बर जैन पंचबालयति मंदिर के पीछे,
विजयनगर, इन्दौर (म.प्र.)
******
विख्यात जैन कवि कैलाश मड़बया
पद्मश्री से अलंकृत 16 मार्च 2019 को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने ख्यातिलब्ध कवि श्री कैलाश मड़बैया (जैन), भोपाल को साहित्य के क्षेत्र में देश के गौरवपूर्ण सम्मान पद्मश्री से एक भव्य समारोह में अलंकृत किया था और प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने उन्हें बधाई दी। यह वही कैलाश मडबैया जी हैं. जो अतिशय जैन तीर्थ बानपर (उ.प्र.) के जैन परिवार में 75 वर्ष पहले स्व. श्री भैयालाल जैन मड़बैया एवं श्रीमती पत्ती जैन मड़बैया के ज्येष्ठ पुत्र के रूप में 25 जून 1943 को जन्मे थे और जैन सस्कारों में बानपुर के बाद वर्णी जैन इण्टर कालेज ललितपुर में शिक्षा दीक्षा हुई थी। बाद में म.प्र. की प्रशासनिक सेवाओं में आ गये और 2003 में ज्वायण्ट कमिश्नर कोआपरेशन पद से सेवानिवृत्त हुये थे। इन्होंने लगभग 50 ग्रंथ लिखे, जिनमें प्रकाशित हैं लगभग 3 दर्जन।