SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 212
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पाणिग्रहण मुहूरत ठहरा, तीसरे दिन का हो सुखकंद ॥ ( २८ ) बाजे बजने लगे मनोहर, होने लगा मंगलाचार । नहीं समावे मन में ऐसा, सब पर छाया हर्प अपार ॥ (२६) व्योमयान में बैठ शाम को, सैर प्रवनंजय करते थे । अपने प्रिय प्रहस्त को भी वे, लिये साथ ही फिरते थे । (३०) इतने में हो इनके मन में, उठा मनोरम एक विचार । "चलो चले छुपकर चल देख, प्रिया कर रही क्या व्यापार ॥ (३१) "प्यारी प्यारी सखियों के संग, वह बातें करती होगी । मीठी मीठी बड़ी रसीली, मिश्री सी घुलती होगी" ॥ (३२) यो विचार, तज व्योमयान को, चले बड़े चतुराई से । लता वृक्ष की छुपे ओट में, खड़े रहे सुधराई से । (३३) लगे देखने जिधर प्रजना, बैठी थी सखियों के सग । था नख से शिख तक साँचे में, ढला हुआ सा उसका अग ॥ (३४) छिटक रही थी रम्य चॉदनी, कुसुम खिले थे रंग विरग । मन्द मन्द मारुत बहता था, अंजना उठती थी मन माहि उमंग ॥ (३५) देख अजना का मुख - सुन्दर, मन में चंद्र लजाता है । इसी लिए क्या वादल भीतर, बार बार छुप जाता है ॥ (३३) नख से शिख तक इसका जग में, कही नही मिलता उपमान । इससे बस इसकी सी है यह, किये पवनजय ने अनुमान ॥ (४७) सखी अजना से कहती थी, इसने सुना लगाकर कान । तभी सुन पड़ा "सखी अजना, बड़ा पवनजय हे गुणवान् " ॥ (३८) "धन्य धन्य है भाग्य आप के, मिला मनोहर वर ऐसा । देवाङ्गना विठा ले जिसको, अपनी आँखो में ऐसा " ॥ ( ३९ ) सुन सुन ऐसे वचन पवनजय, प्रमुदित होता जाता था । रूप-सुधारस रूपवती का, पीते नही अघाता था ॥ (60) लगी 'मिश्रकेशी' यो कहने, इतने में ही वात वनाय । " वसन्तमाला ! तू क्या जाने, पुरुष परीक्षा के सदुपाय " || ( ४१ ) भला पवनजय के भीतर कह, क्या क्या गुण तू पाती है । झूठी बातें बना बनाकर, बाई को बहकाती है । १८६
SR No.538026
Book TitleAnekant 1973 Book 26 Ank 01 to 06
Original Sutra AuthorN/A
AuthorA N Upadhye
PublisherVeer Seva Mandir Trust
Publication Year1973
Total Pages272
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Anekant, & India
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy