________________
किरण १
मुख्तार श्रीजुगलकिशोर का 'ट्रस्टनामा'
की फेस वेल्यू ( Face value) २५) है और ये सब शेयर्स क्रमशः सार्टिफिकेट नं. ५०५,११४ प्रत्येक मवर्खा ३० अप्रैल सन १९३९ वनं. २९१८ मवर्खा १० मार्च सन् १९४१ (ट्रांसफर नं.६०६७ मवर्खा १९ मार्च सन् १९४१) नं. ८९/४३६, ९४/९६१, १०८/२३९८ प्रत्येक मवर्खा १५ जनवरी सन् १९४७ में दर्ज है । मालियत प्रायः १७६५०) रु. है।
(ऋ) देहली क्लाथ ऐंड जनरल मिल्स कम्पनी लिमिटेड देहलीके ६० क्यूम्यूलेटिव प्रिफिरेंस शेयर्स (Cumulative Preference Shares), जिनसे फर्स्ट क्यू. प्रि. शेयर्सके नं. १८७१७ से १८७४६ तक हैं, जो सार्टिफिकेट नं. ३५९ मवर्खा ३० अप्रेल सन् १९३९ में दर्ज है, और ३० सैकेंड क्यू. प्रि. येशेयर्सके नं. ५३३७१ से ५३३९० तक तथा ६३१८४ से नं. ६३१९३ तक है जो क्रमशः सार्टिफिकेट नं. ५३० व ५९८, प्रत्येक मवर्खा ३० अप्रैल सन् १९३९ में दर्ज हैं। इनमेंसे प्रत्येक शेयरकी फेस वेल्यु भी २५) रु. है। मालियत प्रायः १५००) है।
(ऋ) साउथ बिहार सुगर मिल्स लिमिटेड कम्पनीके पचास आडिनेरी ( Ordinary ) और पचास डिफर्ड ( Deferred ) शेयर्स, जिनमेंसे आडिनेरी शेयर्सके नं. ५९५९९ से ५९६४८ तक हैं, जो साटिफिकेट ( Script )नं. ७९० मवर्खा २७ मार्च सन् १९३३ ट्रांसफर नं. ८ मबर्खा १० अगस्त सन् १९३३ में दर्ज है और डिफर्ड शेयर्सके नं. ४९५९६ से ४९६४५ तक है जो सार्टिफिकेट ( Script ) नं. ४२० मवर्खा १९ जुलाई सन् १९३९ में दर्ज है। इनमेंसे आडिनेरी शेयर्सकी फेस वेल्यू १०) प्रति शेयर और डिफर्ड शेयर्सकी फेस वेल्यू २॥) प्रति शेयर है । कुल मालियत ६२५) रु. है।
(ल) मेरी निजी लायब्रेरी मय तत्सम्बन्धी सामानके, जिस सबकी तफसील वीरसेवामन्दिरके रजिस्ट्ररोंमें दर्ज है । मालियत प्रायः ५००००) रु. है।
नोट-उक्त सम्पत्तिके अलावा जो सम्पत्ति नकदी, ग्रंथ, फर्नीचर या अन्य सामान आदिके रूपमें मुझे वीरसेवामन्दिरके लिये किसीसे भी प्राप्त हुई है या वीरसेवामन्दिरको प्राप्त आर्थिक सहायताके आधार पर खरीदी गयी है अथवा प्रकाशित-अप्रकाशित ग्रंथों आदिके रूपमें तैयार कराई गई है और जिसकी तफसील वीरसेवामन्दिरके रजिस्ट्ररोंमें दर्ज है वह मेरी निजी चीज या सम्पत्ति न होकर पहलेसे ही वीरसेवामन्दिरकी सम्पत्ति है और रहेगी।
(ट्रस्ट की सम्पत्ति (अ) से (ल) तककी कुल मालियत पचास हजार रु. के अन्दर है।)
४. इस्टियों के नाम-वीरसेवामन्दिर ट्रस्टके जो ट्रस्टी फिलहाल नियुक्त किये गये हैं उनके नाम मय पतेके इस इस प्रकार है
(१) बाब छोटेलालजी जैन सुपुत्र सेठ रामजीवन सरावगी, २९ इन्द्र-विश्वास रोड, पोष्ट बेलगछिया, कलकत्ता ३७॥
(२) लाला कपूरचन्दजी सुपुत्र ला. मूलचन्द्रजी जैन, मालिक फर्म 'विशेसुरनाथ मूलचन्द' टिम्बर मर्चेण्ट्स किराची खाना, कानपुर ।
(३) लाला जुगलकिशोरजी कागजी सुपुत्र लाला सरदारीमलजी जैन, पार्टनर फर्म 'धूमीमल धर्मदास', चावड़ी बाजार, देहली।
(४) बाबू जय भगवानजी एडवोकेट, सुपुत्र ला. सुलतानसिंहजी, पानीपत (ई. पंजाब)। (५) बाबू नेमचन्दजी एडवोकेट, सुपुत्र ला. धवलकिरतजी जैन, यादगारका वड़तल्ला, सहारनपुर । (६) बाबू नानकचन्दजी सुपुत्र ला. चिरंजीलालजी जैन रिटायर्ड एस.डी.ओ, जमींदार सरसावा जि. सहारनपुर । (७) जुगलकिशोर मुख्तार पुत्र ला. नत्थूमलजी जैन, अधिष्ठाता 'वीरसेवामन्दिर', सरसावा जि. सहारनपुर।