________________
स्व-पर गुण पहिचान
(कविवर देवीदास) स्व-पर गुण पहिचानरे, जिय स्व-पर गुण पहिचान रे। सत् परम पुरुष महानरे, जिय स्व-पर गुण पहिचान रे॥
तू सुछंद अनिंद्य मन्दिर पद अमूरत वान ।
मन वचतन-धनको पसारो, सो सकल पर जान ||१|| चेतनागुण चिन्ह तेरो, प्रगट दरशन ज्ञान । जड़ स-परसादिक सुमूरति, पुद्गलोक टुकान ॥२॥
नरक-नर-पशु-देव पदवी, धरि सुभरम भुलान ।
कर्मकी रचना सबै तू', कर्मकौ करतान ॥३॥ नांहि तेरे क्रोध माया, लोभ-मोह न मान । नांहि पुन तेरे चतुर्दश, मार्गणा गुण्ठान ।।४।।
पंच दर्व शरीर आदि, सुजड़ अचेत अयान ।
तें समस्त सुतत्त्व ज्ञायक, सहज सुक्ख निधान ॥५॥ हौ अजान होरहयौ कहा, करि मोह-मदिरा पान । खोज अंतरष्टिसौं पद, आदि अन्त पुराण ॥६॥
आपनी निरधार करि तू', निज शरीर सुछान।
म्वाद करि अनुभी महारस, परम अमृत खान ॥७॥ सहज शुद्ध स्वभाव नेरौ, मिलै जब तोहि आन । होय भाग्यवली मु-देवीदास कहत निदान ॥८॥
विश्वमें महानतम
(हिन्दुस्तान से) सबसे ऊँचा पर्वत शिखर-गौरी शङ्कर (२६००२ फुट) सबसे बड़ा रेलव-स्टेशन-बाड सेंट्रल टर्मिनल, सबसे बड़ा रेगिस्तान - सहारा (३५ लाख वर्गमील) न्यूयार्क(७ प्लेट फार्म) सबसे ऊँचा भवन-मोवियट पैलेस (१३६५ फुट ) सबसे बड़ागुम्बद-गोल गुम्वद,बीजापुर ब्यास १४४फुट सबसे बड़ा राजभवन-बैटिकन पैलेस ( पोए सबसे लम्बा दालान-रामेश्वरम मन्दिर ४०००.फुट नगरी, रोम)
सबसे बड़ा कार्यालय-पैटागोन कार्यालय, अमेरिका सबसे यड़ा जहाज-क्वीन एलिजावेथ (८३७३ टन)
जिसमें ६० लाख्न वर्गफुट फर्श है और जहां सबसे ऊँची मूर्ति-मुक्ति की मूर्ति न्यूयार्क (१५१ फुट)
३२००० कर्मचारी काम करते हैं। उसके दालानोंसबसे बड़ा हीरा--कुलीलन (६०. कैरेट)
की लम्बाई ही १७ मील है! सबसे बड़ा मोती-अरेस्फोर्ड-होप ( १००० ग्राम)
___ सबसे ऊँचा वृक्ष-जायण मिकोइया (हैम्बोस्ट स्टंट
पार्क, केलीफोर्निया), जो · ६४ फुट ऊँचाहै और सबसे बड़ा दूरवीक्षक-पालोमर वेधशालामें है,
जिसकी लकड़ी का भार ५५ हजार मन होनेका जिसका लेंस २०० इञ्च है।
अनुमान है। सबसे लम्बी रेलवे - लाइन-रिगासे हलाडिवास्टक सबसे वृहद घण्टा-मास्को का घण्टा, जो १७३३ ई. तक (६०० मील)
में ढाला गया था, वह २१ फुट काही है। सबसे लम्बा प्लेटफार्म-सोनपुर, बिहार (२४१५ फुट) उमका भार ५५५५० मन है।