________________
Registered No. A-731.
EPS तैयार हो गया !
तैयार हो गया !!
शीघ्र ही मँगाइये !!! * खटखंडागम (धवलसिद्धांत) का पाँचवाँ भाग
अन्तर-भाव-अल्पबहुत्वानुगम छपकर तैयार हो गया है !
___ यह भाग भी पूर्वपद्धतिके अनुसार शुद्ध मूलपाठ, मूलानुगामी हिन्दी अनुवाद तथा अनेक उपयोगी परिशिष्टों के साथ तैयार किया गया है। इसमें एक-एक गुणस्थान व मार्गणास्थानमें क्रमशः जीवोंके अन्तर, भाव और अल्पबहुत्वका विवेचन बड़ा खुलासा और गम्भीर किया गया है। खूब शंका-समाधान किये गये हैं। प्रस्तावनामें कनाड़ी प्रशस्ति, शङ्का-समाधान व विषय परिचयके अतिरिक्त डा. अवधेशनारायणसिंहजी के लेखका अविकल हिन्दी अनुवाद 'धवलाका गणितशास्त्र' भी दिया गया है जो अपूर्व है। बड़ी महत्वपूर्ण रचना है। शीघ्र मँगाइये!
कागज आदिकी दुष्प्राप्ति और अत्यन्त मंहगाई होनेपर भी कागज़ और भी पुष्ट लगाया गया है। कीमत पूर्ववत् कायम रखी गई है।
नोट १-प्रथम भागकी शास्त्राकार प्रतियां तो पहले ही समाप्त हो चुकी हैं, अब पुस्तकाकार भी थोड़ी ही रही हैं। अतएव अब प्रथम भाग पुस्तकाकार फुटकर नहीं मिल सकता । पूरा सैट पांचों भागोंका एक साथ लेने वालेको ही मिल सकेगा। शेष भाग भी शीघ्र दुर्लभ हो जावेंगे।
मूल्य
SC
पताका १, २, ३ व ४ भागप्रत्येक १०)
NEFTATE (१ भाग अप्राप्य )२, ३ व ४ भाग प्रत्येक १) नोट २-इस संस्थाके हाथमें द्रव्य बहुत थड़ा और कार्य बहुत ही विशाल है । अतएव समस्त श्रीमानों, विद्वानों और संस्थाओंको उचित मूल्यपर प्रतियाँ खरीदकर कार्यप्रगतिको सुलभ बनाना चाहिये।
नोट ३--इन्हीं ग्रंथों के साथ कारंजा सीरीजमें प्रकाशित अपभ्रंश भाषाके अद्वितीय ग्रंथ भी मंगाइये। जमहर चरिउ ६), णायकुमार चरिउ ६), सावयधम्म दोहा २), पाहुड दोहा २।।) नोट ४-मूल्य पेशगी भेजने वालोको डाक व रेलवे व्यय न लगेगा।
मन्त्री ,
किंग एडवर्ड कालेज, अमरावती (बरार)
कामुक पानंद साम्बानीयानिवास-jit es-112113Trir..