SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 378
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अनेकान्त [चैत्र, वीर-निर्वाण में• २४६५ - - भगवान् महावीर [ले. श्री. आनन्द जैन, दर्शन-साहित्य शास्त्री, न्याय-साहित्यतीर्थ] विषम दुःखकी ज्वालाप्रोसे जला हुआ था जब संसार ! सिंह-गर्जना सुन कर तेरी हुए पराजित अत्याचार ! दानष बन, मानव था करता अबलाओं पर अत्याचार !! मानुषता सिखलाई तूने हे मानवताके शृंगार !! शुद्र-जनोंका सुन पड़ता था संसृति-तल में हाहाकार ! कोरी कर्म-काण्डता विघटी, हुआ मूक पशुबलि-संहार ! धर्म-नाम पर होता था नित पशुओंका भीषण संहार !! फूले थे जो अन्यायोंसे पछताते अब बारम्बार !! प्रकृति प्रकम्पित होकर अपने गिन-गिन अश्रु बहाती थी! अनेकान्तकी अद्भुत शैली सब जगको सिखलाई थी! मानवता रोती थी केवल दानवता हँस पाती थी !! धर्म-समन्वय करके सबकी मौलिकता दिखलाई थी ! कर्मकाण्डका जाल बिछाकर दम्भी मौज उड़ाते थे! सम्प्रदायके द्वन्द्व भगाकर निज-पर भेद मिटाया था! नीति-न्यायका गला घोट कर न्यायी पीसे जाते थे !! श्राध्यात्मिकता सिखा जगत्को आनन्द पाठ पढ़ाया था !! जातिवादने छीन लिये ये शूद्र-जनोंके सब अधिकार! जनमतकी परवाह न करके जग-हितकी दिखलाई राह ! मानुषतासे वंचित मानव फिरता था बस मनुजाकार !! हुआ विरोध तुम्हारा लेकिन घटा न उससे कुछ उत्साह !! उसी समय इस पृथ्वीतल पर तुमने लिया पुण्य-अवतार! अन्त विजय-लक्ष्मीने डारी कण्ठ तुम्हारे घर-घरमाल ! राज-पाट तज पुनः जगतका करने लगे सतत उद्धार !! 'जिन' कहलाए,शत्रु नशाए,गावे अबतक सब गुणमाल!! ललनाएँ चरणोंमें तेरे स्वागत-पुष्प चढ़ाती थीं ! दुखियोंको गोदीमें लेकर तुम्ही खिलाने वाले थे ! उत्सुकतासे पावन-पथमें बदकर पुण्य कमाती थीं ! प्यासोको सुधाम्बु निज-करसे तुम्ही पिलाने वाले थे !! गद म्लेच्छ सब ही में तुमने भातृ-भाव दरसाया था ! मुर्दो में भर कर नव-जीवन, तुम्हीं जिलाने वाले थे! अन्यायोंकी होली करके नव-जीवन सरसाया था !! अन्यायोंकी पकड़ जड़ोंको, तुम्ही हिलाने वाले थे !! महावीर थे, पर्धमान तुम, सन्मति नायक जगदाधार ! सत्पथ-दर्शक विश्व-प्रेममय दया-अहिंसाके अवतार !! प्रमुदित होकर मुझे सिखाम्रो सेवा पर होना बलिदान !.. मिट जाऊँ, पर मिटे न मेरा सेवामय उत्सर्ग महान !! .
SR No.538002
Book TitleAnekant 1938 Book 02 Ank 01 to 12
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugalkishor Mukhtar
PublisherVeer Seva Mandir Trust
Publication Year1938
Total Pages759
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Anekant, & India
File Size105 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy