________________
भास्कर
(३)
पर तत्वों के तिग्म अंशु फैलाते ।
इतिवृत्त - जगत् सद्वृत्त' - सुधा - सरिता का, सीकर पीकर इठलाते ॥
(४)
मतभेद- कुमुद - कुञ्जों को, कुंचित सद्भाव - प्रमुद - पुञ्ज को, समुदित
करते
करते
कुम्हलाते ।
मुदमाते ||
(x)
कुविचार - दिवान्ध खर्गों से, कुदृगों की दृष्टि नशाते । सुविचार - विपुल विहगों का, कल कोमल गान सुनाते ||
(६)
/
निज-अरुण किरण-मण्डल का, महि को मण्डन पहिनाते । साहित्य - शुभ्र पुष्कर के, प्रिय पुष्करः परम सुहाते ।
(७) मत्सरमलीन - उडुमाला, सत्वर सम्पूर्ण डुबाते | सहयोग-विधुर बिहगी" - उर, प्रिय-प्रणय-प्रभा चमकाते ||
(5) for कलित करों से प्यारे, नित ललित लवनता लाते । आते भास्वर 'भास्कर' का, स्वागत करते न अघाते ।।
[ भाग २
१ सम्बक् चारित्र २ उलूक ३ आकाश १ कमल १ चक्रवाकी ६ 'करों' का विशेषण