________________
2. Psychological Arrow of Time 3. Cosmological Arrow of Time
इसमें Thermodynamic तथा Cosmologicalसमय की दिशा भूत से भविष्य की ओर भी है, जबकि Psychological समय भविष्य से भूत की ओर गमन करता है। इसी के आधार पर ही हम अपने मन में स्वयं के अतीत को चलचित्र की भांति देखते हैं।' काल यात्रा के वैज्ञानिक अरमान
काल यात्रा की यान्त्रिक परिकल्पना पहली बार 1987-88 में चार्ल्स पेलीग्रीनो एवं जेम्स पावेल ने की। उन्होंने इसे अन्तरतारकीय उड़ान से संभव बतलाया। उन्होंने बतलाया यह एण्टीमैटर रॉकेट से संभव है। इसके पश्चात नासा के राबर्ट जैस्ट्रो, जील टार्टर, रावर्ट फारवर्ड और जानरेदर ने इस ओर गहन अनुसंधान किये। सन् 1987 में पाल सीमन्स ने यह परिकल्पना करते हुए कहा कि आगामी शताब्दी अल्फा शताब्दी के नाम से जानी जायेगी। इस दौरान काल यात्रा का यह पुरुषार्थी अभियान साकार हो सकेगा।
वैज्ञानिकों ने इस काल यात्रा पर जाने के लिए विलक्षण - अन्तरतारकीययान की परिकल्पना की है। उनके अनुसार यह यान तारक पथ पर द्रव्य एवं प्रतिद्रव्य की अभूतपूर्व ऊर्जा से संचालित होगा। चुम्बकीय पट्टी पर एण्टीप्रोटान धनात्मक की बजाय ऋणात्मक चार्ज होता है। जब यह एण्टी प्रोटान सामान्यावस्था में आता है तो परा द्रव्य ऊर्जा में बदल जाता है। इस तरह सीमन्स की मान्यता है कि द्रव्य को ऊर्जा में रूपान्तरित करके हाइड्रोजन बम से सैकड़ों गनी ज्यादा ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है, फिर काल यात्री तो समय की ऊर्जा का भी प्रयोग करेंगे, जिसके द्वारा वे एक आकाश गंगा से दूसरी आकाश गंगा तक इस तरह घूमेंगे फिरेंगे जैसे हम लोग न्यूयार्क से दिल्ली आते जाते हैं।
'Beyond The Time Barrier' में A Times का प्रकाशित तथ्य बतलाता है कि वह समय दूर नहीं, जब समय के धरातल पर आगे या पीछे यात्रा करना वास्तविक एवं यथार्थ विषय होगा। "टाइम मशीन' Time Machine" में एच.जी. वेल्स की अवधारणा भी इसी तरह प्रतिपादित है। जान व्हीलर ने ब्रह्माण्ड में कुछ ऐसे 'वार्म होल' के बारे में प्रकाश डाला है, जिसमें से होकर समय की यात्रा अतीव सरल हो जायेगी। ब्लैक होल में भी समय का सारा मापदण्ड निष्क्रिय तथा समाप्त हो जाता है। उड़नतश्तरियों का वास्तविक तथा रोमांचक अन्तर्ग्रहीय यात्रा पथ शायद यही Black Hole, White Hole or Warm Hole होंगे।
वैज्ञानिकों को तो काल यात्रा के यांत्रिक साधन जोड़ने में बहुत वक्त लग सकता है। सारे साधन जुट जाने पर भी यह कल्पना मूर्त होगी अथवा नहीं? और यदि हो तो काफी खर्चीली होगी। पता नहीं सभी इसका उपयोग कर पायें या नहीं, किन्तु काल का यह जादू जैसा दिखने वाला रहस्यबोध न केवल हमारे सामने एक जादुई संसार खोलेगा अपितु हर उस जिज्ञासा / समस्या का समाधान करेगा जो आज भी हमारे मस्तिष्क में हलचल मचाये हुए हैं। काल और मनोविज्ञान
Psychological Arrow of Time की खोज ने मनोविज्ञान के क्षेत्र में भी बहत बड़ी भूमिका अदा की है। "Beyond The Time Barrier" में विलियम ब्लैक ने इसका कुछ अधिक खुलासा किया है। वे बतलाते है कि इसके रहस्य को जानकर हम सब अपने
28
अर्हत् वचन, जुलाई 99