SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 88
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 1998 का पू. आचार्य हस्ती अहिंसा कार्यकर्ता अवार्ड अहिंसा, प्राणी रक्षा व शाकाहार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले निम्न छः महानुभावों को पूज्य श्वे. जैन आचार्य हस्ती अहिंसा कार्यकर्ता अवार्ड मा. श्री अशोकजी गेहलोत ( मुख्यमंत्री - राजस्थान सरकार) के करकमलों द्वारा 15 जनवरी 1999 को प्रदान किये गया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक पुरस्कृत व्यक्ति को रुपये 21,000/- एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। 1. श्री ओमप्रकाशजी गुप्ता अलवर (राज.) 2. श्री पारसचन्द्रजी जैन सवाई माधोपुर (राज.) 4. श्री चुन्नीलालजी ललवाणी, जयपुर (राज.) 1999 का पू. आचार्य हस्ती अहिंसा कार्यकर्ता अवार्ड 3. श्री प्रवीणकुमारजी जैन, मेरठ - 250002 (उ.प्र.) अहिंसा के प्रचार-प्रसार व दिन ब दिन बढ़ रही पशु पक्षियों की हिंसा की रोकथाम के लिये गतिविधियों के तौर पर आपने आज तक निम्नलिखित रूपों में यदि तन मन धन से किसी भी तरह से उत्कृष्ट कार्य किये हों, तो उसकी विस्तृत जानकारी प्रमाण सहित हमें दिनांक 31 अक्टूबर 1999 तक दो अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों, जो आपको अवार्ड के लिये उचित समझते हों, द्वारा भेजने की कृपा करें। 5. श्री नरेन्द्रजी दुबे इन्दौर (म.प्र.) 6. श्री मानेन्द्रजी ओस्तवाल जोधपुर (राज.) (1) प्राणी रक्षा, (2) शाकाहार प्रचार, ( 3 ) प्रवचन, ( 4 ) कत्लखानों का विरोध, (5) हिंसक वस्तुओं का निषेध इत्यादि अहिंसा का कार्य । इस वर्ष से इस पुरस्कार की राशि को 21000/- के बजाय 31000/- तक कर दी गई है। इसके अन्तर्गत कुल पाँच व्यक्तियों को अवार्ड दिया जायेगा। प्रत्येक को अवार्ड एवं रुपये 31000/- का पुरस्कार भव्य समारोह में दिया जायेगा । सम्पर्क सूत्र : रतनलाल सी. बाफणा (अध्यक्ष) 'नयनतारा', सुभाष चौक, जलगांव - 425001 (महा.) दिगम्बर जैन महासमिति राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार दिगम्बर जैन महासमिति ने निम्नांकित 5 वर्गों में रु. 25,000/- की राशि के पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। - 86 सम्पर्क सूत्र : डॉ. अनुपम जैन 1. हिन्दी साप्ताहिक / पाक्षिक समाचार पत्रों के सम्पादक 2. हिन्दी मासिक पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादक 3. उपजातीय संगठनों की पत्रिकाओं के सम्पादक 4. हिन्दी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं के पत्र / पत्रिकाओं के सम्पादक 5. शोध पत्रिकाओं के सम्पादक केवल दि. जैन समाज / व्यक्तियों द्वारा संचालित पत्र पकिओं के सम्पादक ही प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेज सकते हैं। अन्तिम तिथि 15.5.99 1 केन्द्रीय प्रचारमंत्री एवं संयोजक पत्रकारिता पुरस्कार योजना कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, 584, म. गांधी मार्ग, तुकोगंज, इन्दौर - 452001 अर्हत् वचन, अप्रैल 99
SR No.526542
Book TitleArhat Vachan 1999 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnupam Jain
PublisherKundkund Gyanpith Indore
Publication Year1999
Total Pages92
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Arhat Vachan, & India
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy