________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्रुतसागर
32
अक्टूबर-२०१९
समाचारसार
राष्ट्रपति एवं राष्ट्रसंत का आत्मीय मिलन
महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंदजी ने श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र के ज्ञानभंडार एवं संग्रहालय का
अवलोकन किया
दि. 13-10-2019 को प्रातःकाल 11:00 बजे भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ कोविंदजी का शुभागमन धर्मपत्नी सह श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र में हुआ। उन्होंने राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. के दर्शन एवं सत्संग का लाभ लिया। महामहिम राष्ट्रपतिजीने 15 करोड 51 लाख मंत्रों से अभिमंत्रित सरस्वती माता के दर्शन कर उनके चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। ज्ञानतीर्थ आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर एवं कलातीर्थ सम्राट् सम्प्रति संग्रहालय में संग्रहित ज्ञान विरासत एवं पुरातात्त्विक वस्तुओं का उन्होंने अत्यंत रसपूर्वक अवलोकन किया। ____ उन्होंने बताया कि यहाँ का संग्रह देखकर उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता हुई है। भारत को पुनः विश्वगुरु का स्थान प्राप्त कराने में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षक तथा देश के अमूल्य विरासत की सुरक्षा करनेवाले इस तरह के केन्द्रों का बहुत बड़ा योगदान सिद्ध होगा। ऐसे स्थानों में ही भारतीय संस्कृति और सभ्यता का वास्तविक ज्ञान सुरक्षित
राष्ट्रपति महोदय ने राष्ट्रसंतश्री से कहा कि आप तो विश्वगुरु हैं, मैं तो आपसे कुछ कह नहीं सकता, फिर भी यह निवेदन करता हूँ कि इस विरासत को यहाँ कुछ ही लोगों तक सीमित न रखते हुए समस्त विश्व को इस विषय में जानकारी प्राप्त हो और इस धरोहर का लाभ सबको मिल सके, ऐसा कार्य करना चाहिए। यहाँ के कार्य से प्रभावित होकर राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि यह “श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र" नहीं, बल्कि सही अर्थ में “भारत आराधना केन्द्र” है।
महामहिम राष्ट्रपतिजी के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं गुजरात राज्य के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रतजी शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी व गुजरात राज्य के मुख्यमंत्रीश्री विजयभाई रुपाणीजी भी पधारे थे। सभी ने इस संस्था का अवलोकन कर अत्यन्त संतोष व्यक्त किया।
For Private and Personal Use Only