________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र का मुखपत्र
श्रत सागर
आशीर्वाद : राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. अंक : १०, माघ वि. सं. २०५६ जनवरी २००० : संपादक :
डॉ. बालाजी गणोरकर
मनोज जैन
S
90SBBODARA
ज्ञानमन्दिर की मुख्य शाखा के उद्घाटन के मंगलमय प्रसंगपर विराजमान पू. आचार्य श्री पद्मसागरसूरि म. __ अहमदाबाद में आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमन्दिर
__की जैन पुस्तकालय शाखा का उद्घाटन अहमदाबाद के जैन बहुल क्षेत्र पालडी विस्तार में सत्याग्रह आश्रम के समीप आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमन्दिर की मुख्य शाखा का उद्घाटन १९ नवम्बर, १९९९ को सम्पन्न हुआ. इस मंगलमय प्रसंग को राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. तथा आचार्य श्री विजयप्रद्युम्नसूरीश्वरजी म.सा. आदिठाणा ने अपनी निश्रा देकर अविस्मरणीय एवं पावन बना दिया. इस अवसर पर विभिन्न जैन संघों के पदाधिकारी एवं नगरजन सहित सरदार सरोवर नर्मदा निगम के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चूडासमा उपस्थित थे. माननीय श्री चूडासमाजी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्तकालय का उद्घाटन किया एवं प्रासंगिक उद्बोधन कर इसके निरंतर प्रगति की कामना की. प.पू. राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरि म.सा. एवं आचार्य श्री विजयप्रद्युम्नसूरि म.सा. ने प्रसंगोचित प्रवचन में श्रमण एवं श्रावकवर्ग की ज्ञानाराधना हेतु इस केन्द्र द्वारा होने वाले प्रयासों को अपना शुभाशीर्वाद दिया तथा कामना की कि इस केन्द्र द्वारा आगामी
For Private and Personal Use Only