SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 148
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन जगत् : १३९ पारितोषिक-(इ) समुदाय व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अ. श्री कर्णी नगर विकास समिति, कोटा (राजस्थान) आ. स्वामी विवेकानन्द, ग्रामीण एकीकृत स्वास्थ्य केन्द्र, पावगढ़ (कर्नाटक) को दिया गया है। स्वामी विवेकानंद इन्टिग्रेटेड रूरल हेल्थ सेन्टर श्री एम.सी. भंडारी और श्रीमती प्रसन्ना भंडारी द्वारा संचालित विकास समिति है। गत ४० सालों से वे समाज-सेवा करते आ रहे हैं। अनाथ बच्चों, वयोवृद्धों के निवास स्थान व शिक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम, महिलाओं की जागृति के लिये कार्यक्रम तथा प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित जनता की सहायता ही इस संस्था का उद्देश्य है। भगवान् महावीर न्यास इन व्यक्तियों और संस्थाओं की वन्दना करता है। पार्श्वनाथ विद्यापीठ इन व्यक्तियों और उनकी संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये बधाई देता है। आचार्य तुलसी प्राकृत पुरस्कार समारोह राजस्थान के डूंगरगढ़ जिले में दिनांक २५ दिसम्बर ०९ को प्रज्ञा समवसरण में आचार्य श्री महाप्रज्ञजी के पावन सान्निध्य में प्राकृत साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये विख्यात जैन विद्यामनीषी प्रो. दामोदर शास्त्री को आचार्य तुलसी प्राकृत पुरस्कार २००९ प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष एक लाख रुपये का यह पुरस्कार जो जैन विश्व भारती लाडनूं द्वारा संचालित तथा बी.डी. फाउण्डेशन, कोलकाता द्वारा प्रायोजित है, प्राकृत भाषा के विद्वान् को दिया जाता है। प्रो. शास्त्री वर्तमान में जैन विश्व भारती, लाडनूं में जैन विद्या एवं तुलनात्मक धर्म व दर्शन विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर आचार्य महाप्रज्ञ तथा युवाचार्य महाश्रमण ने प्रो. शास्त्री के वैदुष्य की चर्चा करते हुए उनके योगदान को अनुकरणीय बताया। श्री दित्तू बाबा जैन गादिया, टोमरी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न दिनांक १७ जनवरी २०१० को श्री दित्तू बाबा जैन गादिया (टोमरी), आत्म स्मारक' गांव कनेच (साहनेवाल), जी.टी. रोड, लुधियाना का भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यश-बसन्त' अतिथि भवन जो समाजरत्न श्री हीरालाल जैन-संजीव जैन परिवार ने बनवाया है, का भव्य उद्घाटन भी सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि थे मास्टर मोहनलालजी, परिवहन मंत्री, पंजाब तथा श्री सः हीरा सिंह जी गाबडिया, पर्यटन एवं जेल मंत्री, पंजाब। समारोह की अध्यक्षता
SR No.525071
Book TitleSramana 2010 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreeprakash Pandey
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2010
Total Pages272
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy