SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 145
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १३६ : श्रमण, वर्ष ६०-६१, अंक ४, १ / अक्टू.-दिसम्बर ०९-जन.-मार्च-१० करुणा अन्तर्राष्ट्रीय का क्षेत्रीय सम्मेलन एवं पारितोषिक वितरण ___समारोह वर्ष-२००९-१० अहिंसा और करुणा के क्षेत्र में पूरे देश में करुणा क्लबों को प्रोत्साहित करने वाले करुणा अन्तर्राष्ट्रीय के इस वर्ष के क्षेत्रीय सम्मेलनों का पहला सम्मेलन तमिलनाडु के श्रीविद्या मंदिर के एसोसिएशन में दिनांक २८.११.२००९ दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री दौलत जैन (उपाध्यक्ष भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड) मुख्य अतिथि के रूप में विद्यमान थे। कार्यक्रम का उद्घाटन आर.पी. सारथी के कर-कमलों द्वारा किया गया तथा मुख्य अभिभाषण श्री रवि कुमार जो विश्व भारती आर.एस.एस. के संयोजक भी हैं, ने दिया। इस वृहत् सम्मेलन में अनेक विद्यालयों के ५०० प्राचार्य, शिक्षक, पशु-क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ता व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवीय जीवन मूल्यों- यथा करुणा, प्राणिमात्र के प्रति प्रेम, पशु-कल्याण, पशु क्रूरता निवारण तथा शाकाहार को प्रोत्साहन देना था। श्री नाहर के द्वारा 'करुणा के द्वारा पर्सनैल्टी डेवलपमेन्ट' विषय पर प्रेरणात्मक व्याख्यान विशेष उल्लेखनीय रहा। अधिवेशन में पारितोषिक/अवार्ड वितरण समारोह के अन्तर्गत सोलह विद्यालयों को ५०,००० रुपयों के उत्कृष्ट करुणा क्लब पुरस्कार एवं २० विद्यार्थियों को दयावान पुरस्कार दिए गये। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ संरक्षकों को सम्मानसहित धन्यवाद दिया गया। गुप्तिसागरजी महाराज का जन्म महोत्सव सम्पन्न __परम मूर्धन्य सन्त शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के अनुगामी शिष्य, राष्ट्रसंत, शाकाहार विचार के कट्टर पोषक, योगी सम्राट, उपाध्याय मुनिश्री १०८ गुप्ति सागर जी महाराज का ५३वाँ जन्म अमृत महोत्सव का त्रिदिवसीय महाआयोजन ४ से ६ दिसम्बर २००९ को जैनमंदिर, मिशन रोड, सोनीपत के प्रांगण में सिद्धान्तरत्न ब्र. सुमन शास्त्री एवं ब्र. रंजना शास्त्री के कुशल मार्गदर्शन
SR No.525071
Book TitleSramana 2010 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreeprakash Pandey
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2010
Total Pages272
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy