________________
१३२ : श्रमण, वर्ष ६०-६१, अंक ४, १ / अक्टू.-दिसम्बर ०९-जन.-मार्च-१० पार्श्वनाथ विद्यापीठ में शोधार्थियों के पंजीकरण हेतु सूचना
____ पार्श्वनाथ विद्यापीठ में शोध करने वाले छात्र-छात्राओं को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पी-एच. डी.की उपाधि प्रदान की जाती है। विगत वर्षों में ६० से अधिक विद्यार्थी यहाँ से पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इस शोध संस्थान को जैन धर्म से सम्बन्धित विषयों पर शोध कराने की मान्यता प्राप्त है। अतः जैन आगम ग्रन्थों में प्रतिपादित धर्म दर्शन, इतिहास, पुरातत्त्व, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, गणित, ज्योतिष, आयुर्वेद, काव्य आदि से सम्बन्धित विषयों पर स्वतन्त्र रूप से अथवा तुलनात्मक और वैज्ञानिक शोध किया जा सकता है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को मई २०१० में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है जिससे विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत फार्म को यथा-समय भर कर जमा किया जा सके। पार्श्वनाथ विद्यापीठ में शोध हेतु वही नियम लागू होंगे जो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शोधार्थियों के लिये लागू होंगे। फार्म में सभी प्रमाण-पत्रों (X, XII, B.A., M.A.) की सत्यापित फोटो-कॉपी, स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो, निर्धारित शुल्क आदि लगाना सभी शोधार्थियों के लिये आवश्यक होंगे।
शोध हेतु दो सुपरवाइजर नियुक्त होंगे, एक पार्श्वनाथ विद्यापीठ से दूसरे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से। पार्श्वनाथ विद्यापीठ शोध करने वाले छात्रों को आवास, भोजन, पुस्तकालय की सुविधा के अतिरिक्त यथा-संभव कुछ शोध-छात्रवृत्तियों की भी व्यवस्था करेगा जिससे उच्चस्तरीय शोध-प्रबन्ध लिखा जा सके।
निवेदक डॉ. सुदर्शन लाल जैन
पार्श्वनाथ विद्यापीठ