________________
१२६ : श्रमण, वर्ष ५९, अंक १ / जनवरी-मार्च २००८
विज्ञान एवं शिल्प विज्ञान की अवधारणा' तथा 'ज्योतिषशास्त्र में मुहूर्त विज्ञान की वैज्ञानिक अवधारणा' विषय पर शोध कार्य में संलग्न थीं। आपने अपने शोध विषय से सम्बन्धित समस्याओं के सन्दर्भ में प्रो० जवाहर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष, ज्योतिष विभाग, का०हि०वि०वि० तथा वर्तमान अध्यक्ष प्रो० चन्द्रमा पाण्डेय से चर्चा-परिचर्चा की । इसी बीच साध्वी द्वय ने डॉ० सुधा जैन से योग एवं प्रेक्षाध्यान विषय का भी अध्ययन किया। दो माह के सुखद प्रवास में आपने पार्श्वनाथ विद्यापीठ तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों का सदुपयोग किया । १२ अप्रैल २००८ को आप सभी यहाँ से भेलूपुर मंदिर, वाराणसी के लिए सुखद विहार किया।
पार्श्वनाथ विद्यापीठ में मासिक संगोष्ठी का आयोजन
जैनधर्म, कला, इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व आदि विषयों में कार्यरत उदीयमान शोध - छात्रों एवं जैन विद्या में रुचि रखने वाले सुधीजनों हेतु पार्श्वनाथ विद्यापीठ ने एक मासिक एवं त्रैमासिक संगोष्ठी सिरीज गत वर्ष प्रारम्भ किया था। मासिक संगोष्ठी सिरीज के अन्तर्गत जनवरी माह में डॉ० विजय कुमार, प्राध्यापक पार्श्वनाथ विद्यापीठ ने 'देहात्मवाद : एक विश्लेषण' विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत किया। फरवरी माह में डॉ० सुधा जैन, वरिष्ठ प्राध्यापक, पार्श्वनाथ विद्यापीठ ने 'योग में वॉस-प्रक्रिया का महत्त्व' विषय पर सारगर्भित शोध- -पत्र का वाचन किया। मार्च माह में श्री ओमप्रकाश सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष, पार्श्वनाथ विद्यापीठ ने 'जैन कोश परम्परा - एक अध्ययन' विषय पर महत्त्वपूर्ण आलेख प्रस्तुत किया।
पार्श्वनाथ विद्यापीठ द्वारा प्रकाशित पुस्तक को श्री प्रदीप कुमार रामपुरिया पुरस्कार'
यह हर्ष का विषय है कि डॉ० बी० रमेश कुमार गादिया द्वारा लिखित व पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'मध्यकालीन हिन्दी साहित्य पर जैन दर्शन का प्रभाव' को वर्ष २००७ का 'श्री प्रदीप कुमार रामपुरिया पुरस्कार' प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष उच्च कोटि की रचना पर 'श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ' बीकानेर द्वारा प्रदान किया जाता है। ध्यातव्य है कि श्री प्रदीप कुमार रामपुरिया पुरस्कार के निर्णायक मण्डल के सम्मानित सदस्यों में पार्श्वनाथ विद्यापीठ के डाइरेक्टर इंचार्ज डॉ० श्रीप्रकाश पाण्डेय भी थे। पार्श्वनाथ विद्यापीठ की ओर से डॉ० बी० रमेश कुमार गादिया को हार्दिक बधाई ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
कालीन हिन्दी साहित्य पर
www.jainelibrary.org