________________
१६०
को राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल माननीय निर्मलचन्दजी जैन का निधन हो गया। २६ सितम्बर को भोगीलाल लहेरचन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ इण्डोलॉजी, दिल्ली के संस्थापक, प्रसिद्ध उद्योगपति श्री प्रताप भाई भोगीलाल की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती देवी का निधन हो गया। विद्यापीठ की ओर से उक्त स्वर्गस्थ आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि।
भेंट में मंगवायें परमपूज्य आचार्य श्री विजय जयन्तसेनसूरि जी म०सा० की दीक्षा पर्याय के ५०वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में उनके द्वारा लिखित “मिला प्रकाश : खिला बसन्त" नामक ग्रन्थ स्वाध्यायियों, पुस्तकालयों, साधु-साध्वीवृन्द आदि को खिमावत चैरिटेबल ट्रस्ट, राणी/मुम्बई द्वारा भेंट में दी जा रही है। यह ग्रन्थ हिन्दी भाषा में है। जो ज्ञान मंदिर/पुस्तकालय यह ग्रन्थ मंगाना चाहते हों वे अपनी संस्था का संक्षिप्त विवरण भी भेजें। पुस्तक प्राप्ति का पता -
मुनि चारित्ररत्नविजय, यतीन्द्र भवन धर्मशाला, तलहटी रोड, पालीताणा (गुजरात) ३६४२७०