SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 165
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १५९ रथयात्रा महोत्सव सम्पन्न ___ अंबाला ५ सितम्बर : श्रीश्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, अंबाला के तत्त्वावधान और तपागच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजयरत्नाकरसूरि जी म० सा० की पावन निश्रा में दिनांक ५ सितम्बर को आयोजित भव्य रथयात्रा महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालजनों ने भाग लिया। इस शोभायात्रा में स्थानीय विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गयी चित्ताकर्षक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। डॉ० निर्मल कुमार जिनदास फड़कुले सम्मानित दिल्ली ७ सितम्बर : मराठी जैन साहित्य के मर्मज्ञ, यशस्वी लेखक डॉ० निर्मल कुमार जिनदास फड़कुले को ओमकोठारी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित तथा त्रिलोक उच्चस्तरीय अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान, कोटा (राज.) द्वारा प्रवर्तित चारित्रचक्रवर्ती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समर्पण समारोह ७ सितम्बर को कुन्दकुन्द सभा मंडप, ऋषभदेव पार्क, लाल किला के सामने आचार्य विद्यानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया था। पुरस्कार के रूप में श्रीफड़कुले को एक लाख रुपये की राशि, प्रशस्तिपत्र एवं स्वर्णपदक प्रदान किया गया। अर्हत्वचन पुरस्कार समर्पण समारोह सम्पन्न इन्दौर २१ सितम्बर : कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर द्वारा प्रवर्तित अर्हत् वचन पुरस्कार समर्पण समारोह २१ सितम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमें श्री राजमल जैन, डॉ० एस०ए० भुवनेन्द्रकुमार तथा श्रीमती प्रगति जैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्वत्गोष्ठी में शीर्षस्थ विद्वानों के व्याख्यान भी हुए। सभी कार्यक्रमों का संचालन डॉ० अनुपम जैन ने किया। सम्बोधि ध्यान शिविर सम्पन्न जयपुर २२ सितम्बर : सुप्रसिद्ध चिंतक, युवामुनि श्री चन्द्रप्रभसागर के सान्निध्य में मोती डूंगरी, जयपुर स्थित दादावाड़ी में सात दिवसीय सम्बोधि ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जो १५ सितम्बर से प्रारम्भ होकर २१ सितम्बर तक चला। इस शिविर में पर्याप्त संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। शोक समाचार आचार्यकलाप्रभसूरि जी म०सा० की शिष्या साध्वी जयकीर्ति जी का १० सितम्बर को अहमदाबाद में निधन हो गया। श्री अ०भा० साधुमार्गी जैन संघ के मुखपत्र श्रमणोपासक के संपादक श्री चम्पालाल डागा की पत्नी श्रीमती सुन्दर देवी डागा का ११ सितम्बर को ६० वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया। २२ सितम्बर
SR No.525050
Book TitleSramana 2003 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2003
Total Pages176
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy