________________
जैन जगत्
डॉ० लालचन्द जी की जैन चेयर पर नियुक्ति भुवनेश्वर ५ अगस्त : उत्कल युनिवर्सिटी द्वारा प्रवर्तित जैन चेयर पर प्रोफेसर के रूप में सुप्रसिद्ध विद्वान् डॉ० लालचन्द जैन को नियुक्त किया गया है। डॉ० जैन पार्श्वनाथ विद्यापीठ के पूर्व छात्र रहे हैं और यहीं से उन्होंने पीएच०डी० की उपाधि भी प्राप्त की है। ज्ञातव्य है कि डॉ० जैन अहिंसा शोध संस्थान, वैशाली के निदेशक पद से पिछले मई माह में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिये विद्यापीठ की ओर से हार्दिक बधाई।
नर्सिंग स्कूल के भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन सम्पन्न
कोलकाता २३ अगस्त : भीखमचंद भंसाली नर्सिंग स्कूल के भवन निर्माण हेतु २३ अगस्त को दोपहर ३ बजे श्री जैन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, हावड़ा परिसर में भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अमेरिका के प्रवासी श्री राज भंसाली ने अपने पूज्य पिता की स्मृति में उक्त नर्सिंग स्कूल की स्थापना हेतु ११ लाख रुपये का अनुदान दिया है। पूर्व में भी श्री भंसाली ने पूर्वोक्त चिकित्सालय में अपनी माता की स्मृति में एक वार्ड का निर्माण कराया है।
पर्युषण पर्व सम्पन्न जम्मू ३१ अगस्त : स्थानीय श्रीमहावीर जैन हायर सेकेन्डरी स्कूल के प्रांगण में-आठ दिवसीय पर्युषण का महान् पर्व संवत्सरी दान, शील, तप एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। श्री एस०एस० जैन सभा, जम्मू द्वारा इस भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रावकों ने भाग लिया। इस अवसर . पर भजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
मणिधारी जिनचन्द्रसूरि की जयन्ती सम्पन्न नई दिल्ली २ सितम्बर : प्रकट प्रभावी मणिधारी जिनचन्द्रसूरि जी (द्वितीय दादा गुरु) की ८६३वी जयन्ती के पावन अवसर पर बड़ी दादावाड़ी, मेहरौली में दो दिवसीय (२-३ सितम्बर) मेले का आयोजन किया गया। इस समारोह में केन्द्रीय मानवसंसाधन मंत्री डॉ० मुरली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दर लाल पटवा तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।