________________ श्रमण : अतीत के झरोखे में शोक समाचार डॉ० (श्रीमती) कमलप्रभा जैन के पिता की दुःखद मृत्यु ____ पार्श्वनाथ विद्यापीठ की पूर्व प्रवक्ता एवं डीजल रेल कारखाना, वाराणसी .. पूर्व महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार जैन की पत्नी डॉ० (श्रीमती) कमल प्रभा जैन के पिता जम्मू निवासी श्री बलवन्त राय जैन का दिनांक 16-12-98 को एक 8 दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। आप सफल व्यवसायी, धर्म परायण .. उदारमना सुश्रावक थे। धर्म और साधु सन्तों के प्रति आपकी अटूट श्रद्धा सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्तियों में आप सदैव अग्रणी रहते थे। आप नारी शिक्षा .. प्रति विशेष रूप से समर्पित थे। आप ने अपनी पुत्रियों को उच्च शिक्षा तो दी ही साथ ही समाज में भी लोगों को नारी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। आप इतने सरल स्वभाव और साधुवृत्ति के थे कि दुर्घटना वाले दिन भी सुबह तीन बजे से अपनी धर्मपत्नी को उत्तराध्ययन सूत्र पढ़कर सुनाते रहे और संस का मोह त्यागने की प्रेरणा देते रहे। आप अपने पीछे दो पुत्र, तीन पुत्रियाँ तथा नः पोतों का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। पार्श्वनाथ विद्यापीठ में आपकी दु:खद मृत्यु का समाचार सुनते ही एक श् सभा आयोजित कर आपको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा मृतात्मा शान्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। जैन भवन जम्मू में भी आपके शोक में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित व गयी जिसमें समग्र जैन समाज के प्रतिनिधियों ने आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित क. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org