________________
श्रमण : अतीत के झरोखे में में उन्हें सफलता भी मिली है। श्रीमती जैन ने अपने इस प्रयास की सफलता से उत्साहित होकर अब दहेज विरोधी अभियान प्रारम्भ करने का निश्चय किया है और इस कार्य में सनाज से आपेक्षित सहयोग की मांग की है।
अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेन्स (महिला
शाखा) का अधिवेशन सम्पन्न लियाना २९ नवम्बर: श्री अखिल भारतीय श्वे० स्थानकवासी जैन कान्फ्रेन्स (महिला शाखा) का एक दिवसीय अधिवेशन स्थानीय आत्मवल्लभ पब्लिक सीनियर हायर सेकेन्डरी स्कूल के विशाल प्रांगण में सोल्लास सम्पन्न हआ, जिसमें समाज की प्रबुद्ध महिलाओं एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर पच्चीस लाख रूपयों की राशि से महिलाकल्याणकोष की भी स्थापना की गयी। इस कोष के ब्याज से अर्जित धनराशि का उपयोग महिला कल्याण के कार्यों में दिया जायेगा।
डॉ० फूलचन्द जैन 'प्रेमी' पुरस्कृत ___ पार्श्वनाथ विद्यापीठ के पूर्व शोधछात्र और वर्तमान में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के जैन दर्शन विभाग के अध्यक्ष डॉ० फूलचन्द जैन 'प्रेमी' को पिछले दिनों दि० जैन अतिशय क्षेत्र दे हरा तिजारा (अलगर-राजस्थान) में उपाध्याय
श्री ज्ञानसागर जी म० सा० के सानिध्य में श्रुत संवर्धन संस्थान, मेरठ की ओर से आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल श्री सुन्दरसिंह भंडारी ने प्रशस्तिपत्र, अंग वस्त्र एवं जैनरत्न की मानद उपाधि से विभूषित करते हुए वर्ष १९९८ के सुमतिसागर स्मृतिपुरस्कार से सम्मानित किया। इसी समारोह में श्री मरेन्द्रप्रकाश जैन एवं श्री चेतनप्रकाश पाटनी को भी इसी प्रकार सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार डॉ० प्रेमी की इस उपलब्धि पर उनका हार्दिक अभिनन्दन करता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org