SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 87
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८६ : श्रमण/जनवरी-मार्च/१९९६ महाराजा गजसिंह, काँग्रेस ( ई ) के उपनेता श्री नाथूराम मिर्धा एवं ओसवालसिंह सभा के अध्यक्ष श्री घेवरचंद कानूंगो को ग्रन्थ की प्रति भेंट की। __महावीर शिक्षण संस्थान के सचिव श्री कैलाश भंसाली ने आभार व्यक्त किया। जैनाचार्य श्री हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म० राष्ट्र सन्त शिरोमणि । पद से विभूषित मुम्बई। समग्र जैन समाज की समन्वय, एकता, सेवा की भावना से समर्पित संस्था भारत जैन महामण्डल का ऐतिहासिक ४८वाँ अधिवेशन २१ जनवरी ९६, को बम्बई के आजाद मैदान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में गच्छाधिपति आचार्य इन्द्रदिन सूरीश्वरजी महाराज, आचार्य विमलभद्रसूरिजी, आचार्य जगतचन्दसूरिजी, विमल गच्छाधिपति श्री प्रद्युम्नविमलजी म०, गणिवर्य पन्यास श्री रविन्द्रविजयजी म०, जैनधर्म दिवाकर श्री नरेन्द्रविजयजी म०, पन्यास लोकेन्द्रविजयजी म०, ज्योतिसम्राट ऋषभचन्द्र विजयजी म०, साध्वी चंदनाजी म०, अक्षय ज्योतिजी, साध्वी कनकप्रभाजी म०, जैन संत सोमकीर्तिजी म० आदि जैनाचार्यों के सानिध्य एवं श्री किशोरचन्द्र एम० वर्धन की अध्यक्षता तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री गोपीनाथ मुण्डे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरीट सोमय्या, विधायक राज० के० पुरोहित, मंगलप्रभात लोढ़ा, मोहन रायचुरा, पूर्व सांसद श्रीमती जयवन्ति बहन मेहता, पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द्र जैन, विश्व अहिंसा संघ के अध्यक्ष मुल्खराज जैन, नई दिल्ली, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दत्ता राणे, वेदप्रकाश गोयल, जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक सी० एन० संघवी, स्वागताध्यक्ष डॉ० आर सी० भंसाली तथा समग्र जैन समाज के देश भर से आये प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मण्डल द्वारा गच्छाधिपति आचार्य श्री हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म० को राष्ट्र संत शिरोमणि पद से विभूषित कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्श्व गायक मनहर उधास के संगीत एवं भजन से प्रारम्भ हुआ तथा उपस्थित जैनाचार्यों, साधु, साध्वीजी म० के मंगल प्रवचन हुए। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री भरत एस० साह श्री मोफतलाल मुणोत के आतिथ्य में कार्यक्रम में आये अतिथियों का अभिनन्दन कर उन्हें मोमेण्टो प्रदान किया गया। निवृत्तमान अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र जैन, कार्याध्यक्ष सुभाष रूनवाल, महामन्त्री शान्ति प्रसाद जैन ने मण्डल की गतिविधियों और समस्याओं पर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर रतलाम, म०प्र० से प्रकाशित सा. दिवाकर दीप्ति समाचार पत्र के बहुरंगी विशेषांक का विमोचन मुख्य अतिथि लालकृष्ण आडवाणी एवं मण्डल अध्यक्ष श्री किशोर वर्धन ने किया। इसी प्रकार जैन एकता संदेश विशेषांक का विमोचन उपमख्य मंत्री गोपीनाथ मुण्डे ने किया। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525025
Book TitleSramana 1996 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshok Kumar Singh
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year1996
Total Pages122
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy