SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 75
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जनविद्या-12 63 प्रातरौद्र ध्यान का कारण होने से भोगों में सुख के पूर्णतया प्रभाव को अत्यन्त सरलतया हृदयंगम करा देती है। दुरज्येनासुरक्षेण नश्वरेण धनादिना । स्वस्थमन्यो जनः कोऽपि ज्वरवानिव सर्पिषा ॥ 13 ॥ -ज्वरपीड़ित (अस्वस्थ) प्राणी के घी सेवन करने के समान यह मनुष्य अति कष्ट से अजित एवं असुरक्षित धनादि से स्वयं को सुखी मानता है । यहाँ श्लोक के उत्तरार्ध में धनादि से स्वयं को सुखी माननेवाले मनुष्य का ज्वरपीड़ित व्यक्ति के घी भक्षण से सादृश्य बतलाया गया है । यह सादृश्य धनादि के अर्जन, रक्षण में आनेवाली कठिनाई और दुःखदायकता का प्रभावशाली व्यंजक है । विपत्तिमात्मनो मूढः परेषामिव नेक्षते । दह्यमानमृगाकीर्णवनान्तरतरुस्थवत् ॥14॥ - वन में लगी दावानल की ज्वाला से हिरण जल रहे हैं, उसी वन में एक वृक्ष पर स्थित मनुष्य दूसरों के समान अपने ऊपर आनेवाली आपत्ति को नहीं देखता है । प्रस्तुत श्लोक की उपमा मनुष्य की मूर्खता की चरमसीमा को अत्यन्त सफलतापूर्वक व्यंजित करती है। मुक्तोज्झिता मुहुर्मोहान्मया सर्वेऽपि पुद्गलाः । उच्छिष्टेष्विव तेष्वद्य मम विज्ञस्य का स्पृहा ।। 30 ॥ - संसारी प्राणी ने मोह से बार-बार कर्मादि पुद्गलों को भोगा और त्यागा । अब जूठन के समान इन विषय भोगों के प्रति ज्ञानी की क्या स्पृहा हो सकती है ? उपर्युक्त श्लोक में कवि ने "मुहुर्मुक्तोज्झिता उच्छिष्टेष्विव" (बार-बार भोग कर त्यागे गए विषयभोग जूठन के समान है) विषयभोगों के लिए जूठन का उपमान दिया है । यह उपमान भोगों की निस्सारता को सहजतया हृदयंगम कराने में समर्थ है । विपद्भवपदावर्ते पदिकवातिबाह्यते । यावत्तावद्भवन्त्यन्याः, प्रचुरा विपदः पुरः ॥ 12 ॥ - यह संसार घटीयन्त्र की पटली के समान है। जैसे घटीयन्त्र में एक के बाद एक पटली क्रमशः आती रहती है उसी प्रकार इस संसार में विपत्तियां आती रहती है । - यहाँ पर "भवपदावर्ते पदिकेव" (संसार घटीयन्त्र की पटली के समान है) संसार को घटीयन्त्र की पटली की उपमा है । यह उपमा संसार में सुखाभाव तथा परिवर्तनशीलता को अत्यन्त सफलतापूर्वक अभिव्यक्त करती है ।
SR No.524760
Book TitleJain Vidya 12
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPravinchandra Jain & Others
PublisherJain Vidya Samsthan
Publication Year1991
Total Pages114
LanguageSanskrit, Prakrit, Hindi
ClassificationMagazine, India_Jain Vidya, & India
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy