________________
जैनविद्या-12
उजोउ-उद्योत, प्रकाश, उजाला । 15 उपायहि- उत्पाद, उपाय, हेतु, साधन । 17 एकइ-एक भी। 7 एकु---एक । 20 एरडवीज-एरण्ड (वृक्ष विशेष) का बीज । 19 कउ-किया, कहाँ से, कैसे, को । 1 कटइ-कटता है । 3 कडुनो--कटुक, कडुवा । 13 कमिण-काम करनेवाला, उद्योगी । 16 कया-क्रिया । 8 करइ-करता है । 4 करडउ-कठोर । 14 करता-करनेवाला । 4,5 करम-कर्म । 17 करमनु-कर्मों। 19 करिवइ-करो, करें। 16 कर्मजडित-कर्मजटित, कर्मसंयुक्त, कर्मों से मिला हुअा। 10 कहु-को। 19, 20 काटिउ-काटा हुआ, काटे जाने पर । 3 काया-शरीर, देह । 8 कारः-करवाना, क्रिया, व्यापार, प्राकृति, करनेवाला । 8 काल-समय, जैनों द्वारा माने गये छह द्रव्यों में एक द्रव्य विशेष । 10 कालउ-काला । 13 कालु-काल, जैनों द्वारा मान्य छह द्रव्यों में से एक द्रव्य विशेष । 12 किस ही-कोई ही, कृश ही । 16 कीजइ-करना चाहिए, करो, करवाया जाता है । 17 कीयउ-किया। 4 कुन्याताविष्टा-कुज्ञाताद्रष्टा । 2 कुवेद-मिथ्या ज्ञान । 2 कूवलउ-कोमल । 14 केवल-अकेला, सम्पूर्ण, विशुद्ध । 8 कोहमयो-कोप और मद, क्रोध और मान । 6 खारउ-खारा । 13 खिणु-क्षण । 20