SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 26 जैनविद्या (प्र० सा० 251) (पंचास्ति० 88) (प्र० सा० 149) कुव्वदुः< करोतु करेदि< करोति कुणदि < करोति महाराष्ट्री के समान कुणइ<करोति करेइ<करोति (मोक्षपाहुड 42) (रयण० 96) (7) (क) क्त्वा प्रत्यय के स्थान में महाराष्ट्री एवं शौरसेनी के समान 'ता' प्रत्यय । यथावंदित्ता < वन्दित्वा (बोधपाहुड 1) . (ख) क्त्वा प्रत्यय के स्थान में 'य' । यथा भवीय<भूत्वा (प्र० सा० 151) गहीय< गृहीत्वा किच्चा कृत्वा (प्र० सा० 82) (ग) शौरसेनी एवं महाराष्ट्री के 'दूण' एवं 'ऊण' प्रत्ययों के प्रयोगों का पाया जाना । यथाशौरसेनी प्रयोग-सुणिदूण < श्रुत्वा (प्र० सा० 162) महाराष्ट्री प्रयोग-काऊण <कृत्वा (दर्शनापाहुड 11) अलंकार-प्रयोग यह सत्य है कि प्राचार्य कुन्दकुन्द अलंकारशास्त्री नहीं थे और न वे वर्ण्य-विषय को अलंकारों की जबर्दस्त लूंस-ठाँस से जटिल एवं बोझिल बनाना चाहते थे। फिर भी उनकी कृतियों में उपमा, रूपक, अप्रस्तुत प्रशंसा, उदाहरण आदि अलंकार मिलते हैं जो सहज-स्वाभाविक रूप में प्रयुक्त हैं, प्रयत्न-साध्य नहीं। उपमालंकार प्रवचनसार के शुभोपयोग वर्णन-प्रसंग में देखिए उपमालंकार का कितना सुन्दर एवं स्वाभाविक प्रयोग हुआ है - कुलिसाउह चक्कधरा सुहोवप्रोगप्पगेहि मोगेहि । देहादीणं विद्धि करेंति सुहिदा इवाभिरदा ॥1.73॥ और भी पुरिसेण वि सहियाए कुसमयमूढेहि विसयलोलेहिं । संसारे मविदव्वं अरयघरटं व भूहि ॥ 26 शी० पा०
SR No.524759
Book TitleJain Vidya 10 11
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPravinchandra Jain & Others
PublisherJain Vidya Samsthan
Publication Year1990
Total Pages180
LanguageSanskrit, Prakrit, Hindi
ClassificationMagazine, India_Jain Vidya, & India
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy