________________
१०. संवादहीनता ने अकेलेपन को जन्म दिया है। यदि इन सब बातों का थोड़ा भी चिंतन करें, परिवार में रहते हुये भी अनबोलापन होना अकेलेपन | तो कोई वृद्ध असहाय नहीं होगा और 'मातृदेवो भव, का अहसास कराता है। अतः घर के सभी सदस्यों में | पितृदेवोभव' की जीवंत संस्कृति को हम अगली पीढ़ी संवाद की स्थिति होनी चाहिये। एक समय का भोजन | तक पहुँचा पायेंगे। सभी मिलकर अवश्य करें।
प्रबन्धक- प्रीतम मेमोरियल पब्लिक स्कूल,
खतौली, जिला- मुजफ्फरनगर (उ०प्र०)
सांगानेर-छात्रावास प्रवेश सूचना श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा संचालित महाकवि आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास, सांगानेर का आगामी शैक्षणिक सत्र १ जुलाई २००९ से प्रारम्भ होने जा रहा है। आधुनिक सुखसुविधाओं, हरेभरे खेल मैदान एवं शिक्षण आदि की समस्त सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध हैं।
छात्रावास में प्रवेश के पश्चात् छात्र को ५-७ वर्ष तक छात्रावास में रखते तथा शास्त्री, आचार्य तक का अध्ययन कराकर एक योग्यतम निष्णात विद्वान् बनाकर देश एवं समाज की सेवार्थ प्रस्तुत किया जाता
यहाँ से स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण छात्र अपने विषय के पारंगत विद्वान् तो हो ही जाते हैं, साथ ही वे सरकार द्वारा आयोजित आई.ए.एस., आई.पी.एस., आर.ए.एस., एम.बी.ए. आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होकर अपना भविष्य निखार सकते हैं।
___ छात्रावास में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र को ही प्रवेश दिया जाता है। इस हेतु देश में इस वर्ष निम्न स्थानों पर प्रवेश शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें जिन छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ दे दी है, वे भाग ले सकते है, (भले ही परिणाम न आया हो)। शिविरार्थियों को सात दिन के धार्मिक प्रशिक्षण के पश्चात् परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत प्रवेश दिया जाता है।
जो अभिभावक अपने-अपने बच्चों को सुयोग्य एवं सुसंस्कृत नागरिक एवं योग्य विद्वान् बनते देखकर गौरवान्वित होना चाहते हैं, इस भारत विख्यात संस्थान में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाकर लाभ ले सकते
संस्थान का सम्पर्क सूत्र : श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान,
महाकवि आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास, जैन नसियाँ रोड, वीरोदय नगर, सांगानेर, जयपुर (राज.) फोन : ०१४१-२७३०५५२, ३२४१२२२, ९४१४७८३७०७ चयन शिविर कहाँ-कहाँ
कब से कब तक श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र
१० मई से १६ मई २००९ द्रोणगिरि, जिला- छतरपुर (म.प्र.) फोन : ०७६८९-२८०९७२, ९८२६६५३९९५ श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र
१ जून से १० जून २००९ कुम्भोज बाहुबली, जिला-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) फोन : ०९४१२२६४४४५।। श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान
१४ जून से २१ जून २००९ महाकवि आचार्य ज्ञानसागर छात्रावास, जैन नसियाँ रोड, वीरोदय नगर, सांगानेर, जयपुर (राजस्थान)
डॉ० शीतलचन्द्र जैन
अप्रैल 2009 जिनभाषित 25
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org