SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ में 23 जुलाई से आरम्भ हो रही है। इस वर्ष जिन दस वैज्ञानिक का । और लाभ की वृद्धि हाल ही में हुई है। म.प्र. शासन द्वारा 30 चयन किया गया है उसमें भारत के तीन वैज्ञानिक है। जिनमें एक | | अप्रेल 2003 को जारी अधिसूचना के अनुसार यदि अल्पसंख्यक मैनपुरी नगर में जन्मे डॉ. विक्रान्त जैन भी हैं। बिसातखाना मैनपुरी | समुदाय का कोई व्यक्ति शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् के डॉ. रमेश चन्द्र जैन (सुपुत्र श्री अशर्फीलाल जैन)के सुपुत्र डॉ. बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेकर कोई वाहन खरीदता है तो विक्रान्त जैन इस पुरस्कार को प्राप्त करने एवं अपना रिसर्च पेपर उसे उक्त वाहन पर पंजीयन तिथि से चार वर्ष तक मोटर यान कर प्रस्तुत करने हेतु 21 जुलाई को अमेरिका प्रस्थान कर रहे हैं। में छूट मिलेगी। दिनांक 30 अप्रेल 2003 के म.प्र. के राज पत्र में इजानियारग कालज से एम.टेक तथा आई.आई.टी. 1 प्रकाशित अधिसूचना इस प्रकार हैकानपुर से पी.एच.डी. कर चुके डॉ. जैन इससे पूर्व वर्ष 2001 में परिवहन विभाग भी एक अमेरिकी पुरुस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। डॉ. विक्रान्त मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल जैन को सन् 2001 का एम.टेक/पी.एच.डी. का सर्वश्रेष्ठ छात्र भोपाल, दिनांक 30 अप्रेल 2003 चयन होने पर डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक पुरस्कार से भी क्रं. एफ. 22-254-2001- आठ-राज्य शासन द्वारा सम्मानित किया गया था। उल्लेखनीय है कि डॉ. विक्रान्त जैन का | विभागीय अधिसूचना क्रमांक एफ-4-6-96 आठ, दिनांक 15 विवाह अभी हाल ही में नगर के प्रमुख चिकित्सक व जैन धर्म के | सितम्बर 1998 में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जाता हैविद्वान डॉ. सुशील जैन की सुपुत्री श्रद्धा जैन के साथ सम्पन्न हुआ | अनुसूचित जाति/जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग तथा है। समाज, नगर व देश को इस युवा वैज्ञानिक से भविष्य में बहुत | अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के आशायें हैं। पं. शिव चरण लाल जैन, डॉ. सुशील जैन, डॉ. सौरभ अधीन बैंकों/वित्तीय संस्थाओं जिनका उल्लेख विभागीय जैन, प्रशान्त जैन, वीरेन्द्र जैन, अवनीन्द्र जैन, विजय जैन, अरुण | अधिसूचना दिनांक 15 सितम्बर, 1998 में किया गया है, के कुमार, आनन्द प्रकाश आदि अनेकों लोगों ने डॉ. विक्रान्त की इस | अधीन प्रदाय किये गये वाहनों को मोटरयान कर के भुगतान से 2 सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की | वर्ष की पूर्ण छूट के स्थान पर वाहन के पंजीयन के दिनांक से 4 कामना की है। वर्ष तक मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम, 1991 की डॉ. सुनील जैन धारा 3 के अधीन देय कर की राशि में 50 प्रतिशत की छूट एतद् वाग्भारती पुरस्कार की घोषणा द्वारा प्रदान की जाती है तथा इन वाहनों को मध्यप्रदेश मोटर यान वाग्भारती पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है। वर्ष 2002 कराधान अधिनियम 1991 की अनुसूची के मद चार के उप मद के लिए यह पं. सुदर्शन जी जैन पिंडरई, मंडला (म.प्र.) को तथा (ड) के अधीन देय मोटर यान कर के संदाय से पंजीयन तिथि से वर्ष 2003 के लिए यह पं. पंकज कुमार जैन शास्त्री 'ललित' चार वर्ष हेतु पूर्णत: मुक्त रखा जाता है, यह संशोधन उन वाहनों रांची (झारखण्ड) को प्रदान किया जायेगा। पर लागू होगा जो इस अधिसूचना के राज पत्र में प्रकाशन के वाग्भारती ट्रस्ट के सचिव डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि उपरांत पंजीकृत होंगे। यह पुरस्कार 13 जुलाई 2003 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर म.प्र. के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार, में आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य मुनिश्री सी.पी. अरोरा, सचिव प्रज्ञासागर जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में प्रदान किया जायेगा। म.प्र. के निवासी जैन बंधु इस योजना का लाभ प्राप्त कर डॉ. सौरभ जैन ने कहा कि इस पुरस्कार की स्थापना जैन धर्म के | सकते हैं। युवा विद्वानों को प्रोत्साहित करने की भावना से नगर के प्रमुख सुधीर जैन चिकित्सक व जैन धर्म के ओजस्वी वक्ता डॉ. सुशील जैन ने की युनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड, सतना है। वर्ष 1998 में यह शैलेन्द्र जैन, बीना,वर्ष 1999 में सुरेन्द्र अरुण जैन म.प्र. अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य भारती, बुरहानपुर, वर्ष 2000 में डॉ. श्रीमती उज्ज्वला, औरगांबाद मनोनीत व वर्ष 2001 में पं. पवन कुमार शास्त्री, मुरैना को प्रदान किया जबलपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जबलपुर नगर गया था। पुरस्कार में 11000/- की राशि के साथ ही प्रतीक | के पूर्व महापौर स्व. मुलायमचंद जैन के ज्येष्ठ पुत्र युवा उद्यमी चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र आदि भेंट दिये जाते हैं। सारे देश के जैन तथा महाकौशल चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के सचिव श्री समाज ने इस हेतु डॉ. जैन का आभार व्यक्त किया है। अरुण जैन को उनकी सामाजिक, व्यापारिक एवं राजनैतिक सेवाओं डॉ. सौरभ जैन का मूल्यांकन करते हुये म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी म.प्र. में जैन समुदाय के लिए विशेष छूट ने म.प्र. अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य मनोनीत किया है। सतना। म.प्र. सरकर द्वारा पिछले वर्ष जैन समाज को सुबोध जैन अल्प संख्यक घोषित कर दिये जाने से मिलने वाले लाभों में एक 32 जुलाई 2003 जिनभाषित - भवदीय Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.524275
Book TitleJinabhashita 2003 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2003
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy