________________
मलैयाजी और 'ब्राह्मी सोसायटी कॅनाडा' के एस०ए० भुवनेंद्र जी ने अहम् भूमिका निभायी है। ___ जैन-इतिहासज्ञ अपने शोध-निबंध/रचनायें इस वेबसाईट पर प्रकाशित कर सकते हैं। निबंध/रचनायें अंग्रेजी में होनी चाहिये और उनको वे केवल ईमेल द्वारा ही jainhistory@hotmail.com इस पते पर भेजनी चाहिये
महावीर सांगलीकर संपादक, जैन हिस्टरी वेबसाईट 201, मुंबई पुणे मार्ग, चिंचवड पूर्व, पुणे-411019 email: jainhistory@hotmail.com
उच्चशिक्षा हेतु छात्रवृत्तियाँ देशभर की कई सामाजिक, धार्मिक, सरकारी और अन्य संस्थायें होनहार और जरूरतमंद-छात्रों को उच्चशिक्षा-हेतु छात्रवृत्तियाँ प्रदान करती हैं। छात्रवृत्तियाँ देनेवाली ऐसी प्रमुख-संस्थाओं की एक सूची 'जैन फ्रेण्डस्' नामक संस्था ने पुस्तक रूप में प्रकाशित की है। इस पुस्तक का मूल्य चालीस रुपये है, लेकिन जैन-छात्रों को यह केवल पच्चीस रुपयों में उपलब्ध है। इच्छुक जैन-छात्र निम्नलिखित पते पर मनीऑर्डर द्वारा पच्चीस रुपये भेजकर यह पुस्तक मंगवा सकते है। मनीऑर्डर फार्म के निचले हिस्से पर अपना पूरा पता लिखना आवश्यक है। -जैन फ्रेण्डस्, मुंबई-पुणे मार्ग, चिंचवड पूर्व, पुणे-411019 ** पत्राचार जैनधर्म-दर्शन एवं संस्कृति सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 2002 में प्रवेश
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी द्वारा संचालित जैनविद्या संस्थान, द्वारा निर्धारित उपुर्यक्त पाठ्यक्रम भारत-स्थित उन अध्ययनार्थियों के लिए होगा; जिन्होंने किसी
भी विश्वविद्यालय से स्नातक-परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसका माध्यम हिन्दी-भाषा होगा। पाठ्यक्रम का सत्र 1 जनवरी, 2002 से 31 दिसम्बर, 2002 तक रहेगा।
-डॉ० कमलचन्द सोगाणी, श्रीमहावीरजी (राज०) **
पत्राचार अपभ्रंश सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी द्वारा संचालित 'अपभ्रंश साहित्य अकादमी' द्वारा पत्राचार अपभ्रंश सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम' का दसवाँ सत्र 1 जनवरी, 2002 से आरम्भ किया जा रहा है। इसमें हिन्दी एवं प्रान्तीय भाषा विभागों के साथ-साथ अन्य सभी विभागों के अध्यापक, शोधार्थी, अध्ययनरत छात्र एवं संस्थानों में कार्यरत विद्वान् सम्मिलित हो सकेंगे।
-डॉ० कमलचन्द सोगाणी, श्रीमहावीरजी (राज०) ** प्रो० एस० शेट्टर को 'आचार्य कुन्दकुन्द पुरस्कार' समर्पित 'गाँधी नाथा रंगजी जनमंगल प्रतिष्ठान, सोलापुर (महा०)' द्वारा पूज्य आचार्यश्री विद्यानन्द जी मुनिराज के पावन आशीर्वाद से प्रवर्तित 'आचार्य कुन्दकुन्द पुरस्कार' सुप्रसिद्ध विचारक एवं अन्वेषक प्रो० एस० शेट्टर (प्रोफेसर, इतिहास एवं पुरातत्त्व, कर्नाटक
प्राकृतविद्या जुलाई-सितम्बर '2001
00 109