SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 81
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वाणी मुखरित हुई धरा पर सुरभित फूलों से कोई भी, जिसने नहीं अपेक्षा की। आँगन के तुलसी-पौधों की, पल-भर भी न उपेक्षा की। जिसने सत्य झाँकते . देखा, शिशु की भोली आंखों में। जिसने देखी नव उड़ान-गति, शान्त विहग की पाँखों में।। जिसने घर-घर जाकर बाँटी, त्याग-अपरिग्रह-बूटी को। फेंक दिया तत्क्षण उतारकर, हीरा-जड़ित अंगूठी को।। जन्म-दिवस पर नहीं उड़ाये, यश-वैभव के गुब्बारे। शान्ति-कुंज में रहा देखता, समता-जल के फव्वारे । चला पुरानी लीक छोड़कर, चला छोड़कर पगडंडी। आत्म-विदाई समारोह पर, भरी नहीं सांसें ठंडी॥ अजर - अमर - अक्षय - अविनाशी, सत्य-समाया कण-कण में। जिसे मिली अनुभूति अलौकिक, ज्ञान-संपदा वितरण में। जिसने की दिन-रात साधना, मानव के कल्याण की। वाणी मुखरित हुई धरा पर, महावीर भगवान् की। प्राण दीप की ज्योति जलाकर, रोज मनाई दीवाली। इतनी भरी रोशनी घर-घर, रहा न कोई घर खाली। आत्म-प्रेम की पिचकारी में, संयम की केशर घोली। समता की कुंजों में जिसने, जीवन-भर खेली होली। जिसने धरती के आँगन में, बीज' अहिंसा का बोया। परिग्रह, तृष्णा, मोह, स्वार्थ का, बोझ न कंधों पर ढोया। ब्रह्म-शोध की चर्या को, जिसने ब्रह्मचर्य माना। तीर्थकर । नव. दिस. ७८ ७९ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.520604
Book TitleTirthankar 1978 11 12
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichand Jain
PublisherHira Bhaiyya Prakashan Indore
Publication Year1978
Total Pages288
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tirthankar, & India
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy