________________
मुनिश्री नथमलजी के निर्देशन में १८ नये आजीवन सदस्य रु. १०१ दिसम्बर को संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न । राज्यों के १०८ साधकों ने भाग लिया। ३१७. सेठ श्री गगलभाई आलचन्द । शिविर-निदेशक मुनिश्री नथमलजी ने
रतन पोल, नगर सेठ मार्केट 'आध्यात्मिक चेतना द्वारा व्यक्तित्व का
पो. अहमदाबाद-३८०-००१ रूपांतर' विषय पर प्रतिदिन मध्याह्न में होनेवाले प्रवचन साधकों को नया जीवन- ३१८. श्री बाबूलाल चादमल गगवाल दर्शन देने में बहुत उपयोगी सिद्ध हुए।
पो. चन्द्रावतीगंज (सांवेर) .
जि. इन्दौर (म.प्र.) .. -मुनिश्री नगराजजी, डी. लिट् के सान्निध्य में उपाध्याय मनिश्री महेन्द्रकुमार ३१९. श्री भेरूलाल पटेल 'प्रथम' द्वारा कलकत्ते में २४ वें विश्व
मांगलिया शाकाहारी-सम्मेलन के प्रतिनिधियों के
इन्दौर (म.प्र.) मध्य स्मति विलक्षणता के यौगिक प्रयोग किये गये, जिन्हें देख कर विदेशी प्रति-- ३२०. श्री महीपाल भरिया निधियों को सहज ही स्मति हो गयी कि बिशप्स हाउस मानव-मस्तिष्क को भी टेप रिकार्डर, कम्प्य
पो. बॉ. नं. १६८ टर तथा कैमरा बनाया जा सकता है।
पो. इन्दौर ४५२००१ (म.प्र.) -कलकत्ते में मनिश्री नगराजजी के ३२१. श्री एन. सुगालचन्द जैन सान्निध्य में भारतीय संस्कृति में अपरि
२१४, ट्रिप्लीसेन हाई रोड ग्रह-दर्शन' विषयक विचार-परिषद् का
पो. मद्रास ६००-००५ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुनिश्री महेन्द्रकुमारजी 'प्रथम' भी सम्मिलित हुए। (महाराष्ट्र) में जैनमनि श्री संतबालजी के
सान्निध्य में संत-सेवक-सम्मेलन संपन्न हुआ। -अहिंसा इन्टरनेशनल, नई दिल्ली के तत्त्वावधान में श्रीराम भारतीय कला-केन्द्र -दिव्य ध्वनि प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. के कलाकारों द्वारा श्रीमती कुन्था जैन-रचित
कुलभूषण लोखंडे के अमेरिका में अन्त'बेल्ट भगवान् महवीर (अंग्रेजी) को गत राष्ट्रीय ध्यान केन्द्र में आचार्य हेमचन्द्र २६ दिसम्बर को मंच पर प्रस्तुत किया गया। और योग' विषय पर छह व्याख्यान हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभाध्यक्ष डॉ लोखंडे की प्रेरणा से भारत में २९-३० श्री के. एस. हेगड़े ने की और केन्द्रीय विधि- दिसम्बर को इण्टर असोसिएशन रिलीजस मंत्री श्री शान्तिभूषण ने उद्घाटन किया। फ्रीडम का एक प्रतिनिधि-मंडल धर्म तथा
संस्कृति के अध्ययन के लिए आ रहा है। -बम्बई में मानव दर्शन प्रोडक्शन की 'महासती मैना सुन्दरी' फिल्म का शूटिंग -ग्राम डेरी (जावरा)-स्थित बलाई वारसोवा-बीच स्थित जहाज पर संपन्न हुआ। समाज में आयोजित एक भोज के अवसर
पर श्री मानव मनि की प्रेरणा में ५० गाँवों - -अ. भा. संत-सेवक समद्यम परिषद् के लगभग १००० लोगों ने शराब-माँस के तत्त्वावधान में गत १० दिसम्बर को आदि बुराइयों का त्याग कर अच्छा जीवन अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र, महावीरनगर, चिंचणी बिताने की सामूहिक प्रतिज्ञा की। "
१७०
तीर्थकर : नव. दिस. १९७७
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org