SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 207
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ इसी युग में अन्य भी बहुत से कवि हो गये हैं जिनके द्वारा कर्नाटक- साहित्यसंसार समृद्ध हुआ है। ज्योतिष शास्त्र के प्रणेता श्रीधराचार्य इनका समय ११ वीं शताब्दी का मध्य था । इन्होंने ज्योतिष संबंधी 'जातक तिळक' नामक ग्रंथ की रचना की है, जिसमें जातक ( जन्मपत्र ) संबंधी सूक्ष्म विचार किया गया है । दिवाकर नंदी ये करीब ई. १०६१ में हुए, इन्होंने भगवान् उमास्वामी - विरचित तत्त्वार्थ सूत्र पर कन्नड तात्पर्यवृत्ति लिखी है, जो अत्यन्त मनोज्ञ है । कवि शांतिनाथ इनका समय करीब १०६८ ई. है । इन्होंने कन्नड में सुकुमार चरित्र की रचना की है । ये अत्यन्त प्रौढ़ कवि थे, इनको अनेक सम्माननीय उपाधियाँ प्राप्त थीं 1 अभिनव पंप नागचन्द्र करीब १२ वें शतमान के आदि में नागचन्द्र नामक महान् विद्वान् हुआ, जिसने पद्मचरित या रामकथा - चरित की रचना की है । इस रामायण को पंप रामायण भी कहते हैं । वस्तुत: यह रामायण महाकवि पंप - विरचित नहीं है; परन्तु यह कवि अभिनव पंप के नाम से प्रसिद्ध था, अतः वह रामायण भी पंपरामायण नाम से प्रसिद्ध हुई । इस उदात्त कवि ने विजयपुर में एक मल्लिनाथ जिन-मंदिर का निर्माण कराया, जिसकी स्मृति में उसने मल्लिनाथ पुराण की रचना की । यह भी पठनीय है। afafrat कन्ति इसी युग में कान्ति नाम की एक कवियित्री हुई है । इसके द्वारा विरचित अनेक ग्रंथ की उपलब्ध नहीं है तथापि 'कंति पंप की समस्याएँ' इस नाम से प्रश्नोत्तर रूप से समस्या-पूर्ति रूप काव्य मिलता है, जिसे देखने पर मालूम होता है कि यह प्रौढ कवियित्री थी । नमसेन करीब बारहवें शतमान के आदि में कर्नाटक भाषा के चंपूकाव्य में बहुत बड़ी रचना इसने की है | धर्मामृत इसकी रचना है । पदलालित्य, दृष्टांत प्रचुरता, विनोद विशेष इसके काव्य की विशेषता है । १४ आश्वासों से युक्त इस ग्रंथ में अष्टांग तीर्थंकर / अप्रैल १९७४ २०८ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.520601
Book TitleTirthankar 1974 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichand Jain
PublisherHira Bhaiyya Prakashan Indore
Publication Year1974
Total Pages230
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tirthankar, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy