SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 163
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ओक्टोबर २०१६ प्रभुजी ! प्रसन्न वदन तुम्हारा नजर अरु शमरसभरी बुध - अबुध जनता को तथा प्रियकारिणी वाणी खरी । (विजयशीलचन्द्रसूरि १९९६ पृ० २०) मुख- मुद्रा सौम्य होनी चाहिये । यह विचार आधुनिक गीतों में भी उपलब्ध है । १५३ तुम्हारी आँखों में स्नेह है, और तुम्हारे चेहरे पर शान्ति का सन्देश है । तुम्हारे वक्ष:स्थल पर अहिंसा विराजमान है, तुम्हारे होठों पर राजकीय सत्य है । (दे० Kelting २००१ पृ० ८९) जिन की शुद्धता चन्द्रमा तथा सूर्य से अधिक प्रकाशमान है । 'नित्योदयं दलितमोहमहान्धकारं गम्यं न राहुवदनस्य न वारिदानाम् । विभ्राजते तव मुखाब्जमनल्पकान्ति विद्योतयज् जगदपूर्वशशाङ्कबिम्बम् ' ॥ ( भक्तामरस्तोत्र १८ ). आपका मुख-कमल एक अद्भुत चन्द्रमा है जो सम्पूर्ण लोक को प्रकाशित करनेवाला है । उसकी कान्ति अल्प नहीं है । उसका उदय सदा ही होता है । वह समस्त जगत का अज्ञान मोह रूप अन्धकार नष्ट कर देता है । न राहु न बादल उसको ढँक सकते हैं । कलाकृतियों में आँखें जो बडी-बडी हैं खुली या बन्द हैं । आँखों का दृष्टिकोण या तो नाक का है अथवा किसी विशेष दिशा में नहीं है । फिर भी एक दिगम्बर शास्त्र के अनुसार, जो मूर्तिप्रतिष्ठा के विषय को छूता है, अच्छा है कि आँखें खुली हों क्योंकि वह चेहरे के सौन्दर्य को बढा देता है । यह भी कहा गया है 'लक्षणैरपि संयुक्तं बिम्बं दृष्टिविवर्जितम् । न शोभते यतस्तस्मात् कुर्याद् दृष्टिप्रकाशनम् ॥७२॥ नात्यन्तोन्मीलिता स्तब्धा न निस्फारितमीलिता । तिर्यगूर्ध्वमधो दृष्टिं वर्जयित्वा प्रयत्नतः ॥७३॥
SR No.520572
Book TitleAnusandhan 2016 12 SrNo 71
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShilchandrasuri
PublisherKalikal Sarvagya Shri Hemchandracharya Navam Janmashatabdi Smruti Sanskar Shikshannidhi Ahmedabad
Publication Year2016
Total Pages316
LanguageSanskrit, Prakrit
ClassificationMagazine, India_Anusandhan, & India
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy